ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर-1, पाकिस्तानी गेंदबाज को पछाड़ा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह ने अपने वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बुमराह ने इस मुकाबले में 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में हुआ है। बुमराह पांचवें स्थान से सीधा अब पहले स्थान पर आ गए है।
भारत के तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ते हुए फिर से पहले स्थान पर जगह बनाई है। बुमराह के खाते में अब 718 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वनडे रैंकिंग में टॉप 19 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भारतीय नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, क्या पाकिस्तान का दौरा रद्द होगा? एशिया कप भी खतरे में
जसप्रीत बुमराह के बाद युजवेंद्र चहल 20वें स्थान पर मौजूद है। उनके बाद मोहम्मद शमी 23वें और भुवनेश्वर कुमार 24वें पायदान पर मौजूद हैं। साल 2020 के फरवरी महीने में ट्रेंट बोल्ट ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई थी। अब ठीक ढाई साल बाद बुमराह ने ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ते हुए वापसी पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है।

