IPL में किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली, अब इस धाकड़ ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब
पिछले महीने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी समाप्त हुई। नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, तो वहीं कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। ईशान किशन व दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर जमकर करोड़ों की बारिश हुई, तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्हें किसी भी टीम ने खरीदना तो दूर, बोली लगाने के बारे में सोचा तक नहीं। आइए ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिन्हें आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में तो नहीं खरीदा गया, लेकिन वे अब रणजी ट्रॉफी में जमकर रनों की बरसात कर रहे हैं और जमकर विकेट चटका रहे हैं।
शम्स मुलानी को आईपीएल 2022 में नहीं खरीदा गया
आईपीएल 2022 में ईशान किशन को मुंबई मने 15.25 करोड़ में खरीदा। तो वहीं दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा। जहां ईशान किशन और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हुई। तो वहीं शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदना तो दूर, भाव तक नहीं दिया गया। लेकिन अब शम्स मुलानी ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।
शम्स मुलानी का पिछ्ले 10 रणजी ट्रॉफी में प्रर्दशन
शम्स मुलानी ने पिछ्ले 10 रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं शम्स मुलानी का पिछ्ले 10 रणजी ट्रॉफी के मैचों में प्रर्दशन कैसा रहा है?
शम्स की बल्लेबाजी
70, 50, 0, 12, 70, 18, 92, 60, 65, 87
शम्स की गेंदबाजी
64/5, 53/2, 60/5, 107/6, 114/7, 55/4, 81/1, 63/2, 47/3, 83/2
शम्स ने कुल 542 रन बनाए और 37 विकेट चटकाए।
शम्स मुलानी के प्रर्दशन की खास बात
शम्स मुलानी ने वर्तमान समय में चल रहे रणजी ट्रॉफी के तीन मैचों में 29 विकेट चटकाकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वहीं 3 मैचों की 4 पारियों 281 रन बनाए। उनका औसत 33 का रहा। उन्होंने इस बीच 2 अर्द्धशतक भी जड़े।
शम्स मुलानी का फर्स्ट क्लास कैरियर
शम्स मुलानी ने फर्स्ट क्लास कैरियर में 13 मैच खेले हैं। उन्होंने 40.47 की औसत से 688 रन बनाए हैं। इसमें 8 अर्द्धशतक भी शामिल है। वहीं इतने ही मैचों में शम्स ने 57 विकेट भी चटकाए हैं। शम्स मुलानी बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। लेकिन उसके बावजूद उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा। शम्स मुलानी का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।

