नितीश कुमार ने सबकुछ नालंदा के लिए ही तो किया है! देखिए बदलाव की ये तस्वीरें
नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमंत्री काल में राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी, नेचर सफारी, जू सफारी, घोड़ा कटोरा, 8 सीटर रोपवे, पांडू पोखर, क्रिकेट स्टेडियम, जापानी मन्दिर, वेणुवन जैसे पर्यटन स्थलों का इस प्रकार से विकास किया है कि जो भी यहां आते हैं एक बार ‘वाह’ तो जरूर कह उठते हैं।

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने अपने कार्यकाल में ही सीआरपीएफ कैंप, पुलिस अकादमी, गिरीयक में गंगाजल उद्धव योजना, पावापुरी मेडिकल कॉलेज, दंत महाविद्यालय भागन विगहा, हरनौत रेल कोच कारखाना, आयुध फैक्ट्री और बिहटा सरेमरा पथ का निर्माण कार्य करवाया है।

इधर, जिले के डॉ अरुण सिंह, शम्भू कुमार, त्रिनयन कुमार, शशिकांत कुमार टोनी, अविनाश कुमार निराला समेत अन्य जिलेवासियों ने जिले में हुए विकास कार्यो पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जिले में हवाई अड्डा होना जरूरी है। यह इसलिए कि नालंदा एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है।

लोगों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल होने के कारण राजगीर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा की आवश्यकता है, ताकि देश ही नहीं विदेशों के पर्यटक भी आसानी से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पहुंच सकें और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार कर सकें।

सालोंभर पर्यटकों की ग्लास ब्रिज पर भीड़- इधर जिले में कई ऐतिहासिक स्थलों का जीणोद्धार तो कई पुराने धरोहरों को फिर से सहेजने के काम किये जाने के बाद देसी विदेशी पर्यटकों में काफी वृद्धि हुई है।

पूरे सीजन में पर्यटक राजगीर पहुंचते हैं। जू सफारी और नेचर सफारी का दीदार कर लोग खुश होते हैं। खासकर नेचर सफारी में ग्लास ब्रिज देखने के लिए सालों भर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई रहती है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के लिए नालंदा पहुंचे और उपरौल महादलित टोला में विकास कार्यों का जायजा लिया। पंचायत सरकार भवन निरीक्षण करने के साथ ही नालंदा क्षेत्र में विकास की योजनाओं पर भी विमर्श किया।

