बिहार सरकार ने तय किए बालू के रेट, 4528 रुपये से ज्यादा में नहीं बेच सकेंगे 100 सीएफटी बालू
बिहार में बालू का अवैध खनन और बिक्री एक बड़ा मुद्दा बन चूका है, बालू को लेकर होने वाले अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने कई तरह की कवायद की है लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। खनन के साथ ही इसका भण्डारण और बिक्री भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
इस क्रम में बिहार सरकार (Government of Bihar) के खान एवं भू-तत्व विभाग ने एक बार फिर बालू की किल्लत और कालाबाजारी की चर्चा के बीच चार जिलों में बालू की कीमत निर्धारित कर दी है। रेट का निर्धारण करने के साथ ही संपर्क पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, जो व्यक्ति बालू खरीदना चाहते हैं वे पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
खान एवं भू-तत्व विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पटना जिले में बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी 4027 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि भोजपुर में चार हजार रुपये प्रति सौ सीएफटी बालू मिल सकेगी. औरंगाबाद और रोहतास में बालू के सौ सीएफटी के लिए 3950 रुपये देने होंगे. खान एवं भू-तत्व विभाग विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए चार अधिकारियों के नाम और नंबर भी जारी किए हैं।


