Nirahua के प्यार में दर-दर भटक रही हैं Amrapali, भारी बरसात में स्कूटी चलाकर मिलने पहुंची और कहा पिया बिन ना लागे जिया
Nirahua Amrapali New Song-दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है इन दोनों की जोड़ी सुपर हिट है जोड़ी इतनी कमाल की है कि आए दिन अफेयर की खबर भी इंटरटेनमेंट जगत में छाए रहते हैं आए दिन ऐसी खबरें आती है कि आम्रपाली और निरहुआ के बीच कुछ चल रहा है अब इसी बीच अम्रपाली दुबे का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुलकर निरहुआ के लिए अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही है।
भारी बरसात में स्कूटी से मिलने पहुंची अम्रपाली
अम्रपाली दुबे पागलों की तरह निरहुआ से मिलने स्कूटी लेकर निकलते नजर आ रही हैं तेज बारिश में स्कूटी से निरहुआ को ढूंढती नजर आ रहे हैं और जैसे ही अम्रपाली से निरहुआ मिलते हैं तो अम्रपाली एक्साइटमेंट में उनको कह देती हैं पिया बिन ना लगे जिओ और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी है प्रसिद्ध
हम बात कर रहे हैं निरहुआ और अम्रपाली की अपकमिंग फिल्म माय प्राइड भोजपुरी कि इस गाने के जो हाल ही में रिलीज हुई है और खूब धमाल मचा रहा है गाने का नाम है हैप्पी अभी ना लागे मन इस गाने में एक बार फिर भोजपुरी जगत की चहेती जोड़ी अम्रपाली दुबे और निरहुआ एक साथ नजर आ रहे हैं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ने एक बार फिर अपनी गजब की केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया है।
नया गाना तेजी से हो रहा है वायरल
नए गाने पिया के बिना लागे जिया में तेज बारिश के बीच अम्रपाली दुबे जिस तरह से सड़कों पर अपने पिया को यानि निरहुआ को ढूंढ रही हैं वह देख लोगों का दिल पिघल जा रहा है निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना अपकमिंग सेल माय प्राइड भोजपुरी से है नए भोजपुरी गाने पिया के बिना लागे जिया के वीडियो में अम्रपाली दुबे स्कूटी से तेज बारिश के बीच दर-दर भटकते नजर आ रही हैं।
अपने प्यार को दर-दर खोज रही हैं अमरपाली
अम्रपाली दुबे गली-गली,नुक्कड़ पर अपने निरहुआ को खोज रहे हैं तब भी उन्हें निरहुआ की झलक दिखाई देती है जब बारिश से बचने के लिए सिर पर प्लास्टिक पाने नजर आते हैं निरहुआ को देख अमरपाली दुबे का दिल रोने लगता है लेकिन वह खुद को संभालते हुए स्कूटी से निरहुआ के लिए रेनकोट लाती हैं और उन्हें थमा दिया निरहुआ
जैसे ही निरहुआ रेनकोट लेते हैं उसमें से कुछ पैसे सड़क पर गिर जाते हैं। निरहुआ उसके बाद खुद्दारी दिखाते हुए रेनकोट और पैसे दोनों ही अमरपाली को वापस कर देते हैं यह गाना काफी इमोशनल है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है

