बिहार: पटना से दूर वाल्मीकि नगर में होगी कैबिनेट की बैठक, पहले भी पटना से कर चुके है बैठक

मुख्यमंत्री नितीश कुमार एक बार फिर से मंत्रिपरिषद की बैठक को पटना से बाहर ले जाने की तैयारी में है, सचिवालय व जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। बता दे कि मुख्यमंत्री कैबिनेट की अगली बैठक पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में करेंगे।

मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग जगहों पर कैबिनेट की बैठक करने के लिए जाने जाते हैं। वह कभी राजगीर में, तो कभी बोट पर, तो कभी बेगूसराय के गांव में मंत्रिपरिषद की बैठक कर चुके है।

अगले महीने हो सकती है बैठक

मिली जानकारी के मुताबिक छठ महापर्व के बाद यानी नवंबर महीने में वाल्मीकि नगर में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, पूर्व में यह बैठक अक्टूबर महीने में ही होना था लेकिन इसे टालकर अगले महीने तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अगले महीने इस बैठक का आयोजन किया जा सकता है जिसमें राज्य से जुड़े बड़े निर्णय लिए जा सकते है।

अलग अलग कर चुके है बैठक

बता दें कि पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में दो बार कैबिनेट की बैठक कर चुके हैं. पहली दफा वर्ष 2009 में और दूसरी बार वर्ष 2017 में यहां मंत्रिपरिषद की मीटिंग की थी. सीएम नीतीश कुमार एनडीए 1 की सरकार में गांव और गंगा में भी कैबिनेट की बैठक करवा चुके हैं। उन्होंने 10 फरवरी, 2009 को अपनी विकास यात्रा के तीसरे चरण में बेगूसराय के बरबीघी गांव में कैबिनेट की बैठक की थी।

इसके बाद 29 दिसंबर, 2009 को राजगीर में रत्नागिरी पर्वत के शीर्ष पर स्थापित विश्व शांति स्तूप के सभागृह में कैबिनेट की बैठक हुई थी। वहीं, गंगा नदी में कैबिनेट की बैठक 14 जनवरी, 2010 को फ्लोटिंग रेस्तरां पर हुई थी।