खुशखबरी: जल्द ही बिहार में दौड़ सकती हैं 5 नई एक्सप्रेस ट्रेनें, पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा! देख लीजिए लिस्ट
जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर होंगे, इसी बीच ऐसा माना जा रहा है कि मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान बिहार में कुछ नए ट्रेनों की शुरुआत कर सकते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान राज्य को 5 नई एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने की उम्मीद है। ये नई ट्रेनें पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और बाकी के इलाकों में रेलवे संपर्क को बेहतर बनाएंगी। साथ ही, इनसे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पूर्व मध्य रेल ने ही खासतौर पर उत्तर बिहार के लिए 5 नई ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा था। इस पर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी है।
क्या कहा पूर्व मध्य रेलवे ने
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO यानी जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के मुताबिक दानापुर से जोगबनी को जोड़ कर कुल 5 नई रेलों को चलाने का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है।
इससे न सिर्फ इलाकों में संपर्क बढ़ेगा बल्कि टूरिज्म सेक्टर को भी फायदा होगा। इससे बिहार के लोगों को नई नौकरियों के मौके भी मिलेंगे।
ये हैं वो 5 नई ट्रेनें
- दानापुर से जोगबनी (वाया दरभंगा और सकरी)
- नरकटियागंज से गौनाहा
- जोगबनी से सहरसा
- जोगबनी से सिलीगुड़ी
- रक्सौल से जोगबनी
इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा और दो जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। चंपारण के नजदीकी शहरों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी और नेपाल से आने वाले पर्यटकों को भी फायदा होगा।
यह निश्चित रूप से बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है।
ये भी पढ़ें: Bihar Train Update: पूरा हुआ अधूरा सपना! बिहार से छत्तीसगढ़ जाना हुआ आसान, जानें रूट-टाइमिंग

