15 सेकण्ड्स में कुर्ती नेक डिज़ाइन के नायाब आइडियाज ले लो

कुर्ती की बात करे तो उसे नायाब बनाता है उसका नेक डिज़ाइन। आप अपने कुर्ती के नेक डिज़ाइन में तरह तरह के बदलाव लाकर एक नया ट्रेंडी डिज़ाइन बना सकते है उसी को ध्यान रखते हुए पेश है कुछ ख़ास नेक डिज़ाइन आईडिया आपके कुर्ती डिज़ाइन को और भी बेहतरीन बनाने के लिये। इन डिज़ाइन को आप अपने फैशन में शामिल करे और अपने फैशन को आगे ले जाए।

कीहोल नेक पैटर्न

अगर कीहोल नेक की बात करे तो ये देखने में बहुत ट्रेंडी दीखता है। इस तरह से क्लोज नेक पैटर्न बनाये फिर उसमे कीहोल बनाये और लेस से सजाये।

New kurti neck design

बॉटनेक कम कीहोल पैटर्न

अगर दो पैटर्न एक साथ चाहिए तो ये कुर्ती नेक डिज़ाइन आपको पसंद आएगा। इसमें कितने सारे सेम साइज की होल बना के एक नया रूप दिया गया है।

New kurti neck design

बॉटनेक पैटर्न

इस गले को बॉटनेक शेप में काटा गया है और फिर पतली पट्टी बनाकर मोतियों से सजाया गया है। बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन है।

New kurti neck design

फ्रिल्ल पैटर्न

इस गले में फ्रिल बनाकर सजाया गया है और गले को गोल शेप दिया गया है खूबसूरत पत्ती की बटन से सजाया गया है।

New kurti neck design

स्काल्लोप पैटर्न

आगे सुन्दर बटन स्टाइल दिया गया है और गले को स्काल्लोप पैटर्न से सजाया गया है।

New kurti neck design

लेस वाली फ्रंट नेक

इस तरह की पतली लेस मार्किट में मिल जाती है आप अपने सूट के गले को इस तरह बनवा सकते है

New kurti neck design

कुर्ती नेक डिज़ाइन आइडियाज जो आपको कुर्ती में स्टाइलिश दिखाए और आपके कुर्ती की शोभा बढ़ाये। क्लिक करे अभी डिज़ाइन देखने के लिये।