15 सेकण्ड्स में कुर्ती नेक डिज़ाइन के नायाब आइडियाज ले लो
कुर्ती की बात करे तो उसे नायाब बनाता है उसका नेक डिज़ाइन। आप अपने कुर्ती के नेक डिज़ाइन में तरह तरह के बदलाव लाकर एक नया ट्रेंडी डिज़ाइन बना सकते है उसी को ध्यान रखते हुए पेश है कुछ ख़ास नेक डिज़ाइन आईडिया आपके कुर्ती डिज़ाइन को और भी बेहतरीन बनाने के लिये। इन डिज़ाइन को आप अपने फैशन में शामिल करे और अपने फैशन को आगे ले जाए।
कीहोल नेक पैटर्न
अगर कीहोल नेक की बात करे तो ये देखने में बहुत ट्रेंडी दीखता है। इस तरह से क्लोज नेक पैटर्न बनाये फिर उसमे कीहोल बनाये और लेस से सजाये।

बॉटनेक कम कीहोल पैटर्न
अगर दो पैटर्न एक साथ चाहिए तो ये कुर्ती नेक डिज़ाइन आपको पसंद आएगा। इसमें कितने सारे सेम साइज की होल बना के एक नया रूप दिया गया है।

बॉटनेक पैटर्न
इस गले को बॉटनेक शेप में काटा गया है और फिर पतली पट्टी बनाकर मोतियों से सजाया गया है। बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन है।

फ्रिल्ल पैटर्न
इस गले में फ्रिल बनाकर सजाया गया है और गले को गोल शेप दिया गया है खूबसूरत पत्ती की बटन से सजाया गया है।

स्काल्लोप पैटर्न
आगे सुन्दर बटन स्टाइल दिया गया है और गले को स्काल्लोप पैटर्न से सजाया गया है।

लेस वाली फ्रंट नेक
इस तरह की पतली लेस मार्किट में मिल जाती है आप अपने सूट के गले को इस तरह बनवा सकते है

कुर्ती नेक डिज़ाइन आइडियाज जो आपको कुर्ती में स्टाइलिश दिखाए और आपके कुर्ती की शोभा बढ़ाये। क्लिक करे अभी डिज़ाइन देखने के लिये।

