महज 21 की उम्र में मुखिया बन गई पटना की बेटी, भविष्य में लड़ेगी विधायक का चुनाव
पूरे बिहार में इस वक्त चुनाव का माहौल है, अलग अलग चरण के हिसाब से प्रखंडों में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है। हर गजह महिलाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है और कुछ ऐसी ही खबर निकलकर आई है राजधानी पटना से जहाँ पटना से सटे खुसरूपुर प्रखंड के हरदास बीघा पंचायत में 21 वर्ष की नीतू कुमारी मुखिया के रूप में चुनी गई है।
बनाया रिकॉर्ड
महज 21 वर्ष की उम्र में ही नीतू पंचायत चुनाव को जीत मुखिया बन गई है, खास बात ये है कि मुखिया बनी नीतू बीए फाइनल वर्ष की छात्रा हैं लेकिन उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उमीदवार को 2 हजार से अधिक वोटों से हराया है। कुछ ही दिन पहले नीतू की शादी भी हुई है, और अब नीतू ने अपने प्रखंड में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।
गिनती के दिन फाइनल एग्जाम
नीतू कुमारी अपनी गृहस्थ जीवन के साथ साथ राजनीतिक जीवन मे भी तालमेल बिठाकर काम करने की इच्छा रखती हैं, उन्होंने बीए फाइनल का एग्जाम दिया है। चुनाव की गिनती के दिन भी नीतू का एग्जाम था जिसे देने के बाद नीतू को मुखिया बनने की खुशखबरी मिली। नीतू हरदास बीघा पंचायत के नया टोला निवासी पप्पू यादव की बहू हैं।
भविष्य में लड़ेगी विधायक का चुनाव
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए वनिर्वाचित मुखिया नीतू कुमारी ने अपने भविष्य के योजनाओं के बारे में बात की, उन्होंने कहा कि वो बीए फाइनल की परीक्षा दे चुकी हैं और आगे उच्च शिक्षा के साथ साथ लॉ करना चाहती हैं। नीतू कुमारी का ये भी कहना है कि वो मुखिया के पद पर सफल होने के बाद विधायक का भी चुनाव लड़ना चाहती हैं।

