बिहार में फूलों की खेती ने बदली महिलाओं की किस्मत, रोजाना कर रही अच्छी कमाई

muzaffarpur women are doing marigold flower cultivation

बिहार में फूलों के खेती महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। फूलों की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है, क्योंकि सालभर इसकी मांग बनी रहती है। फिलहाल मुजफ्फरपुर की महिलाएं फूलों की खेती करके अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रही है।

बिहार के मुजफ्फरपुर के वीरपुर की महिलाएं दस कट्ठा खेत में गेंदे के फूल की खेती कर रही है। ये महिलाएं फूलों की रोपाई से लेकर तुड़ाई तक सभी काम स्वयंही करती हैं। वहीं, घर के पुरुष सिर्फ फूलों की बिक्री का काम देखते हैं।

रोजाना हजारों का फायदा

यहीं की एक महिला किसान रुबी बताती हैं कि – “एक कट्टे में गेंदे की खेती के लिए कुल लागत 1500 से 2000 रुपये की आती है। सीजन बढ़िया होने पर 5 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती है।”

Female farmer Ruby of Virpur, Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर के वीरपुर की महिला किसान रुबी

प्रतिदिन दस कट्टे में लगभग 50 किलो फूल निकलते हैं। बाजार में फूल प्रति किलो 100 रुपये में बिकते हैं। ऐसे में हमें रोजाना 5 हजार का फायदा हो जाता है।

पुरुषों के जिम्मे फूलों की बिक्री

फूलों को बाजार में बेचने के लिए लेकर आए वीरपुर गांव के मोहन राम बताते हैं कि – “फूल की खेती से संबंधित सभी काम औरतें ही करती हैं। हम बाजार केवल इसकी बिक्री करने के लिए लाते हैं।

Mohan Ram of Virpur village selling flowers in the market
फूलों को बाजार में बेचते वीरपुर गांव के मोहन राम

वहीँ इंद्रजीत शाही बताते हैं कि – “महिलाओं ने पहली बार ट्रायल के रूप में गेंदे के फूल की खेती की थी। खेती के लिए टेनिस बॉल नाम के गेंदा फूल की हाइब्रिड वैरायटी के बीज को मंगवाया गया। इसके बाद इसकी नर्सरी तैयार की। फिर रोपाई के बाद फूलो की हार्वेस्टिंग हुई।


और पढ़े: बिहार में दसवीं पास लड़कियां तो ढूंढ रही है सरकार, घर-घर पहुंचकर होगी तलाशी


टेनिस बॉल गेंदा फूल से बढ़ रहा मुनाफा

जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि – “किसानों के लिए टेनिस बॉल गेंदा फूल काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इसके पौधे की हाइट 3 से 4 फीट होती है। 3 महीने में ही फूल आना शुरू हो जाता है। इसकी पैदावार भी अधिक होती है। जिले की दर्जनों महिलाएं अब इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रही हैं।


और पढ़े: बिहार की बेटी ने खोली सैनेटरी पैड बनाने की कम्पनी, महिलाओं को दे रही रोजगार, करोड़ों में है टर्नओवर


परिवार को आर्थिक रूप से कर रही मजबूत

फूलों की खेती से कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। वर्ष के 12 महीने इन फूलों की मांग बनी रहती है। ऐसे में फूलों की खेती करने वाले अधिकतर किसान फायदे में रहते हैं।

The women of Veerpur of Muzaffarpur are making the family financially strong by cultivating flowers.
फूलों की खेती कर परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं मुजफ्फरपुर के वीरपुर की महिलायें

फिलहाल, मुजफ्फरपुर के वीरपुर की महिलायें फूलों की खेती कर क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए एक मिसाल पेश कर रही हैं। साथ ही खुद की कमाई से परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूत बना रही हैं।


और पढ़े: सारा अली खान के बाद केदरनाथ धाम में दिखी भोजपुरी एक्ट्रेस, Photos शेयर कर बोली ‘महादेव की शरण में’