बिहार के जुड़वाँ भाइयों का कमाल, एक साथ निकाला JEE Mains, दोनों को मिले 99.74 परसेंटाइल

muzaffarpur twin brothers cracked jee mains together

एक पिता के दो संतान जब एक साथ किसी एक ही परीक्षा में सफलता हासिल करे तो इससे बढ़कर खुशी क्या हो सकती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी ने।

दोनों भाइयों ने एक साथ जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता पाई है। पेशे से हेडमास्टर अनिल कुमार सिन्हा के जुड़वा बेटे अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी ने जेईई मेंस की परीक्षा में एक साथ सफलता प्राप्त की है।

Apoorva Priyadarshi and Arnav Priyadarshi of Muzaffarpur crack JEE Mains exam
मुजफ्फरपुर के अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी ने जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता पाई

अर्णव को जेईई मेंस की परीक्षा में 99.74 पर्सेंटाइल और अपूर्व प्रियदर्शी को 99.51 पर्सेंटाइल आया। जुड़वा भाइयों के जन्म में 5 मिनट का अंतराल था। अपूर्व बड़ा और अर्णव छोटा है।

बनना चाहते हैं कंप्यूटर साइंस इंजीनियर

अपूर्व और अर्णव बताते हैं, दोनों ने ही इस बार के आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दोनों भाई बताते हैं कि वह तकरीबन 8 से 10 घंटा प्रतिदिन सेल्फ स्टडी करते हैं।

Anil Kumar Sinhas twin sons Apoorva Priyadarshi and Arnav Priyadarshi crack JEE Mains together
अनिल कुमार सिन्हा के जुड़वा बेटे अपूर्व प्रियदर्शी और अर्णव प्रियदर्शी ने जेईई मेंस की परीक्षा में एक साथ सफलता प्राप्त की

इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल का सहारा लिया और मेंस की परीक्षा में सफलता पाई। अभी अपूर्व और अर्णव दोनों ही एडवांस परीक्षा की तैयारी में लगे हैं। आगे चलकर या दोनों भाई आईआईटी में दाखिला के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहते हैं।

एक जैसा पसंद करते हैं खान-पान और पहनावा

अपूर्व और अर्णव के पिता अनिल कुमार सिन्हा बताते हैं कि बचपन से ही दोनों भाई पढ़ने में मेहनती और लगनशील रहे हैं। दोनों की पसंद भी लगभग एक जैसी ही है। दोनों भाइयों को खाने में पनीर चिल्ली और चिकन पसंद है।

Right now both Apoorva and Arnav are busy preparing for the advanced exam.
अभी अपूर्व और अर्णव दोनों ही एडवांस परीक्षा की तैयारी में लगे हैं

अनिल सिन्हा बताते हैं कि खानपान के साथ दोनों ही भाई पहनावे भी एक तरह का ही पसंद करते हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि दोनों ने एक ही डिजाइन का कपड़ा पसंद किया है।

परमेश्वर को धन्यवाद

अनिल सिन्हा अपने बच्चों की सफलता के लिए परमेश्वर को धन्यवाद देते हैं। वे कहते हैं कि यह सब ईश्वर की विशेष कृपा से संभव हुआ है। वरना दोनों को साथ में सफलता मिलना उनके लिए साधारण बात नहीं है। इससे बड़ी खुशी भी नहीं हो सकती।

new bpsc batch
प्रमोटेड कंटेंट