बिहार के ये सांसद उड़ाते है राफेल, दुनिया के पहले सांसद पायलट के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

mp rajiv pratap rudy flies rafale fighter aircraft

कोरोना-काल में कोविड-19 से संबंधित सामग्रियों को लेकर ढ़ाका से विशाल कार्गो विमान को अपने नेतृत्व में उड़ाकर नई दिल्ली लाने वाले छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बीते मंगलवार को राफेल में उड़ान भरी।

रुडी ने करीब 40 मिनट तक आसमान में राफेल के साथ कलाबाजियां दिखाते हुए युद्ध के समय होने वाले हर तरह का अभ्यास किया।

Chhapra MP Rudy flew in Rafale on Tuesday
छपरा के सांसद रुडी ने बीते मंगलवार को राफेल में उड़ान भरी

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सैन्य क्षेत्र में भारत की अद्भूत ताकत है राफेल जिसके दो बेड़े भारतीय वायु सेना में शामिल किये जा चुके है। इसकी ताकत जादुई है जिसनेे भारतीय वायुसेना को और मजबूती दी है।

Photos of BJP MP Rajeev Pratap Rudy viral on social media
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल

बेंगलूरू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ‘एयर शो’ में नई पीढ़ी की प्रथम पंक्ति के लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगी।

Commercial pilot MP Rudy is the captain of the passenger plane
कॉमर्सियल पायलट सांसद रुडी यात्री विमान के कप्तान है

आपको बता दें कि कॉमर्सियल पायलट सांसद रुडी यात्री विमान के कप्तान है और इसके पहले भी वर्ष 2017 में राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुके हैं।

Rajeev Pratap Rudys name is also registered in Limca Book of World Records as first MP Pilot
दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में रुडी का नाम ”लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में भी दर्ज

इसके पूर्व उन्होंने सुखोई, ग्रीप्पेन लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया है। दुनिया के पहले सांसद पायलट के रूप में रुडी का नाम ”लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” में भी दर्ज है।

Chhapra MP Rajeev Pratap Rudy did all kinds of war drills
छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने युद्ध के समय होने वाले हर तरह का अभ्यास किया

‘एयरो शो’ में राफेल के अलावा अमेरिकी विमान एफ॰-35 सुखोई-57 एफ॰-16 आदि कई अत्याधुनिक लड़ाकू विमान आये थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार में कोई भी रक्षा उद्योग न लगने पर असंतोष व्यक्त करते हुए रुडी ने कहा कि कर्नाटक की सरकार विकास का महत्व समझती है।

Rajeev Pratap Rudy is an MP from Chhapra in Bihar
बिहार के छपरा से सांसद है राजीव प्रताप रूडी

 

इससे पता चलता है कि बिहार की सरकार किस प्रकार का विकास चाहती है। बिहार की सरकार केवल जातिगत विकास चाहती है।

उन्होंने कहा कि बतौर सांसद जब वे छपरा के ऊपर विमान उड़ाते हैं तो उन्हें गर्व महसूस होता है. छपरा के लोगों को इस बात का फर्क होता है कि छपरा का सांसद एक पायलट है।