इन हिल स्टेशन पर वेकेशन का खर्चा जानकर फटी रह जाएंगे आपकी आंखें, यहां छुट्टियां मनाना हर किसी की बात नहीं

Most Expensive Hill Station in India: बात जब भी घूमने फिरने की आती है तो  किसी जगह की यात्रा के दौरान होने वाले खर्च पर दिमाग सबसे पहले जाता है। भारत में घूमने फिरने की ऐसी कई जगह है जो काफी बजट फ्रेंडली है। काफी कम कीमत में आप अपने परिवार के साथ इन जगहों पर यात्रा कर सकते हैं।

लेकिन आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे हिल स्टेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की यात्रा करने से पहले आपके जेब में मोटा पैसा होना चाहिए। जी हां इन भारत के सबसे महंगे टूरिस्ट प्लेस में रहने खाने का खर्च बहुत अधिक है। जिसकी वजह से यह यात्राएं काफी महंगी माने जाते हैं।

तो चलिए अब जान लेते हैं भारत के खूबसूरत हिल स्टेशंस के बारे में जहां की यात्राएं आपको सुंदर यादें देने के साथ-साथ काफी मोटा खर्चा भी देती है।

शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां पहुंचकर आपको प्रकृति की अद्भुत शांति का एहसास होता है।  यह शहर विशेष रूप से अपने चाय बागानों और हरी-भरी घाटियों के लिए प्रसिद्ध है।

गर्मियों की छुट्टियां को सबसे अच्छी तरह इंजॉय करने के लिए शिलांग एक आदर्श स्थान है, इसे सबसे अधिक वर्षा वाला भारत का प्रमुख हिल स्टेशन माना जाता है।

Image credit:grehlakshmi.com

देश के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक शिलांग को इसकी खूबसूरती के लिए देश-विदेश में पहचान मिली है।  जहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने फिरने पहुंचते हैं। देश के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक होने की वजह से यहां पर यात्रा का खर्चा आम  हिल स्टेशन से कुछ अधिक होता है। शिलांग की यात्रा में आमतौर पर 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आएगा।

पोनमुडी

केरल का पोनुमुदी हिल स्टेशन एक अत्यंत शानदारपहाड़ी शहर है, जो पर्यटकों के प्रति अपने असाधारण आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप को  प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ वन्य जीवन, स्मारक मंदिर और शानदार रिसॉर्ट्स सहित कई मनोरम आकर्षण देखने को मिलते हैं।

Image Credit: herzindagi.com

साउथ इंडिया के हिल स्टेशंस में आपको एक अद्भुत शांति का एहसास होता है,  पोनुमुदी इन्हीं में से एक है । यहां की यात्रा के लिए  सबसे परफेक्ट टाइम मानसून के बाद है क्योंकि मौसम शांत और आनंददायक रहता है, जिससे सैलानियों को हरी-भरी घाटियों, नदियों और झीलों के लुभावने दृश्यों का आनंद लेने का मौका मिलता है।

बात करें यहां के रहने और खाने के खर्चे की तो  पोनमुडी की यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है, जिसमें कम से काम लगभग खर्च 20 रुपये या उससे अधिक हो सकता है।

कुफरी

कुफरी शिमला में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो देश के सबसे आकर्षक और मनमोहक छुट्टी स्थलों में से एक होने के लिए प्रसिद्ध है। कुफरी में आपको पहाड़ी सुंदरता, झीलों, नदियों, झरनों की प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा आपको कई एडवेंचरस एक्टिविटीज को इंजॉय करने का भी मौका मिलता है।

जिसमें आप  स्कूबा डाइविंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग और घुड़सवारी जैसे रोमांचक गतिविधियों को ट्राई कर सकते हैं। बात करें यहां होने वाले खर्च की तो आपको कुफरी यात्रा के दौरान थोड़ा हाई बजट लेकर चलना होता है।  इस अद्भुत जगह की यात्रा का खर्च कम से कम लगभग 15 हजार रुपये या उससे थोड़ा अधिक हो सकता है।

खज्जियार झील

हिमाचल प्रदेश की मशहूर खजियार झील को भारत में घूमने के लिए बेहतरीन स्थलों में से एक माना जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो एक शांत छुट्टी की तलाश में हैं। भीड़भाड़ से दूर आप शांति में प्रकृति के साथ यहां पर आराम से टाइम बता सकते हैं।

Image Credit: divyahimachal.com

यह खूबसूरत लोकेशंसहनीमून ट्रिप के लिए यह कपल्स के बीच काफी मशहूर है। खूबसूरत पहाड़ों और प्रकृति के अनमोल खजाने से गिरा यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश के जिले में स्थित, इस स्थान तक पहुंचने और घूमने के लिए यात्रा व्यय की अनुमानित लागत 15,000 से 20,000 रुपये तक है।

मसूरी

मसूरी को भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है, जिसमें पहाड़ों, नदियों, झीलों और खूबसूरत पहाड़ी नजरों को इंजॉय कर सकते हैं।

प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ आपको मसूरी में एडवेंचरस एक्टिविटीज का आनंद भी उठाने का मौका मिलता है। यहां ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और हाइकिंग आप गतिविधियां इंजॉय कर सकते हैं। बात अगर यहां के होने वाले खर्चों की करें तो मसूरी यात्रा में आपको कम से कम 10 से 11000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।