पहले विराट अब शाहरुख,Mc Stan की किस्मत पलटा तोड़ा सबका रिकॉर्ड

mc stan shahrukh khan virat kohli

बिग बॉस के ट्रॉफी जितने के बाद Mc Stan कि जैसे समझो किस्मत ही खुल गई है पहले विराट कोहली और अब शाहरुख खान जैसे बड़ी हस्ती को अपने पापुलैरिटी से पछाड़ दिया है| सुनकर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन इस खबर के पीछे सच्चाई है आइए जानते हैं|

ट्रॉफी जीतने के बाद बदल गई किस्मत

जबसे बिग बॉस के विजेता बने हैं इंटेस्टाइन तब से इनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है पहले विराट कोहली को इंस्टाग्राम पोस्ट के लाइक से किया पीछे और अब शाहरुख खान का रिकॉर्ड जो इंस्टाग्राम लाइव में बना हुआ था उसे भी तोड़ दिया है।

शाहरुख खान कभी तोड़ा रिकॉर्ड

दरअसल पिछले दिनों जब एमसी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर लाइव आए और तोड़ दिए कई बड़े-बड़े नामों के रिकॉर्ड जी हां उनके उस लाइव सेशन में लगभग 541000 लोग लाइफ जुट जाए वह भी सिर्फ 10 मिनट के अंदर

हैंड्स नैना केवल लाइव देखा बल्कि कमेंट सेक्शन में आकर उनका जमकर प्यार बरसाया लाइफ में 541000 भी हो जाए जो कि अभी तक भारत में किसी सेलिब्रिटी के लाइफ में इतने लोग नहीं झूठे इससे पिछला रिकॉर्ड शाहरुख खान का 2 लाख 51 हजार के करीब लाइव में न्यूज़ आए थे|

फैन फॉलोइंग में तेजी से वृद्धि

बिग बॉस के 16 सीजन का किताब जैसे ही जीती वैसे ही खुल गई किस्मत की ताला 4 महीने तक बिग बॉस के घर में रहकर जीता दर्शकों का दिल और अब फैंस इस तरह कर रहे हैं सपोर्ट देखकर हो चुके हैं सारे लोग हैरान

इनको पहले केवल भारत में जानते थे लेकिन अब यह पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुके हैं बिग बॉस के 16 सीजन में आने के बाद इनकी किस्मत पूरी तरीके से पलट चुकी है इनकी फैन फॉलोइंग अब पूरे दुनिया में तेजी से बढ़ रही है।

पहले विराट कोहली को छोड़ा पीछे

एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक के मामले में कुछ दिन पहले जब बिग बॉस के 16 के सीजन के विजेता की घोषणा हुई तब Mc Stan के द्वारा एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई जिसमें विराट कोहली से भी अधिक लाइक मिला इसे देखकर लोग हैरान हो गए थे।

mc stan shahrukh khan virat kohli
mc stan बिग बॉस के विजेता होने के बाद तेजी से बढ़ रही है फैन फॉलोइंग

बता दे कि विराट कोहली भारत में सबसे अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले व्यक्ति हैं और इनकी लोकप्रियता तो बताने की जरूरत है ही नहीं विराट को चाहने वाले बहुत लोग हैं ऐसे में इन को पीछे छोड़ देना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है|