इंजीनियरिंग छोड़ यूट्यूब में बनाई कैरियर,सन ऑफ बिहार के नाम से जानता है पूरा देश

manish kashyap success story

हाथो में माइक और कंधे पर बिहारी गमछा, आवाज में शेर जैसी आक्रमता और चेहरे पर निडरता, जी हाँ, दोस्तों……

आज हम बात कर रहे है मीडिया जगत में तहलका मचाने वाले एवं बिहार में इस वक्त के सबसे चर्चित शख्सियत मनीष कश्यप (Manish Kashyap) के बारे में। जो अपने देशी एवं अलग अंदाज से बहुत कम समय में देश के बड़े पत्रकारों के फेरहिस्त में शामिल हो गए है।

manish kashyap sucess story

निडर और ईमानदार पत्रकारिता के कारन आज पूरे देश में Manish Kashyap अपना लोहा मनवा चुके है, सच मायने में देखा जाये तो उन्होंने पत्रकारिता शब्द के मायने बदल दिए है, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग ट्रेंड शुरू कर दिया है। आज हजारो लाखो युवा उनको अपना रोल मॉडल मानते है और उनकी तरह बनना चाहते है।manish kashyap sucess story

उनका अलग अंदाज में न्यूज़ दिखाना लोगो को काफी पसंद आ रहा है, वे वर्तमान मे बिहार एवं देश के अलग अलग जगहों पर हो रहे गलत कार्यों की जानकारी बहुत ही बेबाक तरीके से दे रहे है। मनीष कश्यप सच तक न्यूज़ (sach tak news) चैनल के एडिटर इन चीफ है।

उनका यह चैनल काफी कम समय में देशभर में लोकप्रिय हो चुक है। सोशल मिडिया पर उनके फॉलोवर्स की बाढ़ सी आ गई है, फेसबुक पर उनके 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है जबकि हाल में ही उनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन (10 लाख ) सब्सक्राइबर हुए है। उनके लगभग हर वीडियो पर मिलियन्स से ज्यादा व्यूज आती है।

manish kashyap sucess story

मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी का जन्म 9 मार्च 1988 को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित एक छोटे से गांव डुमरी महनवा में हुआ है। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है।

मनीष कश्यप के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है, उनके पिता वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं। माता गृहणी है और एक भाई भी है जो एक निजी कंपनी में कार्य करते हैं। भाई की शादी हो चुकी है। लेकिन मनीष अभी तक कुंवारे है।

manish kashyap sucess story

मनीष की शुरुआती पढ़ाई गांव से ही हुई है। वर्ष 2007 में हाई स्कूल तथा 2009 में 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे महाराष्ट्र आ गए। जहाँ वे सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

पढ़ाई पूरी करने के बाद इनको लगा कि वे किसी कम्पनी में नौकरी करने के लिए नहीं बने हैं। वे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पैदा हुए हैं। अपनी इसी सोच के साथ वे पुणे से वापस बिहार आ गए और पत्रकारिता को ही अपना पेशा बना लिया|manish kashyap sucess story

निडर और काफी मुखर सवभाव के मनीष कश्यप कभी भी भ्रष्टाचार, गलत कार्यों एवं गलत सोच के खिलाफ आवाज उठाने में संकोच नहीं करते। इसी गुण और चाहत के साथ उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा है।

manish kashyap sucess story

लोगों के समस्याओं और भ्रष्टाचार को सबके सामने उजागर करने के लिए मनीष ने 13 जुलाई 2018 को यूट्यूब पर ‘सच तक न्यूज़’ के नाम से अपना चैनल शुरू किया था। बेखौफ और निडर रिपोर्टिंग के वजह से शुरू हुआ ये चैनल देखते ही देखते लोगों की पहली पसंद बन गया।