वायरल गर्ल सलोनी से मिलने उनके स्कूल पहुंचे मनीष कश्यप,उपहार के रूप में मोबाइल और कपड़े किए गिफ्ट

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI

वायरल गर्ल सलोनी आज यह नाम सोशल मीडिया पर इस तरह तेजी से फैल रहा है कि अब शायद ही कोई ऐसा भारत के लोग होंगे जो इस नाम को नहीं जानते होंगे जब से सलोनी मुख्यमंत्री के सामने अपना शराब वाला गीत गाए है तब से वह और भी लोकप्रिय हो गई है|

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI
भारत के मशहूर यूट्यूब गुरु से मिलने पटना पहुंचे सलोनी

मुख्यमंत्री जी के मिलने से पहले सलोनी का मुलाकात बिहार के नामचीन पत्रकार मनीष कश्यप के साथ हुआ था सलोनी का गाना जो शुरुआत में वायरल हो रहा था तब मनीष कश्यप ने सलोनी और उनके प्रिंसिपल अनिल कुमार को पटना बुलाया था|

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI
अपने स्कूल मध्य विद्यालय पतलूका में सलोनी

मोबाइल दिया था गिफ्ट

सलोनी जब पटना पहुंची तो मनीष कश्यप ने किया था उनका भव्य स्वागत उपहार के तौर पर किया था मोबाइल गिफ्ट क्योंकि उन दिनों सलोनी के पास कोई भी स्मार्ट फोन नहीं था|

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI
मनीष कश्यप ने सलोनी को मोबाइल किया गिफ्ट

मनीष कश्यप ने मोबाइल फोन गिफ्ट करते हुए सलोनी को अच्छे से इस्तेमाल करके अपना गाना सोशल मीडिया पर पब्लिश करना और साथ ही साथ यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों को अपनी गायकी सुनाने के मकसद से दिया था मोबाइल फोन| पटना में मुलाकात के बाद अगले दिन सलोनी अपने घर अलीनगर वापस आ गई|

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI
सैमसंग का फोन उपहार के रूप में सलोनी को देते मनीष कश्यप

फिर उसके कुछ दिनों बाद मनीष कश्यप सलोनी के स्कूल मध्य विद्यालय पतलू का का निरीक्षण करने खुद पहुंच गया और वहां पर आकर विद्यालय के शिक्षक से की ढेर सारी बातें

मनीष कश्यप ने सलोनी के घर खाया खाना

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI
सलोनी के घर में बैठकर उनकी माता से बात करते मनीष कश्यप

मनीष कश्यप ने सलोनी के घर जाकर वहां बैठकर उनके परिवार वाले से बात करते हुए खाया एक वक्त का खाना, सलोनी के भविष्य को लेकर मनीष कश्यप ने ढेर सारी बातें की बता देगी सलोनी अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है|

सलोनी से मिलने के बाद मनीष कश्यप ने स्कूल की जमकर की तारीख का बिहार को ऐसे ऐसे स्कूल और प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की जरूरत है इस तरह के प्रतिभा को सामने लाने में स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान होता है जो कि इस स्कूल के शिक्षक ने कर दिखाया|

सलोनी का स्टार बनने का सफर

MANISH KASHYAP MEET VIRAL GIRL SALONI
मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट करते सलोनी के साथ

सलोनी के वायरल होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके प्रधानाध्यापक अनिल सर का है बता दें कि अनिल सर के द्वारा मध्य विद्यालय पतलू का मैं आयोजित तमाम छोटे से बड़े कार्यक्रम को अपने मोबाइल द्वारा रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं|

एक दिन स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सलोनी का नशा वाला गाना रिकॉर्ड करके अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया फिर क्या था वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सलोनी स्टार बन गए