वायरल गर्ल सलोनी से मिलने उनके स्कूल पहुंचे मनीष कश्यप,उपहार के रूप में मोबाइल और कपड़े किए गिफ्ट
वायरल गर्ल सलोनी आज यह नाम सोशल मीडिया पर इस तरह तेजी से फैल रहा है कि अब शायद ही कोई ऐसा भारत के लोग होंगे जो इस नाम को नहीं जानते होंगे जब से सलोनी मुख्यमंत्री के सामने अपना शराब वाला गीत गाए है तब से वह और भी लोकप्रिय हो गई है|

मुख्यमंत्री जी के मिलने से पहले सलोनी का मुलाकात बिहार के नामचीन पत्रकार मनीष कश्यप के साथ हुआ था सलोनी का गाना जो शुरुआत में वायरल हो रहा था तब मनीष कश्यप ने सलोनी और उनके प्रिंसिपल अनिल कुमार को पटना बुलाया था|

मोबाइल दिया था गिफ्ट
सलोनी जब पटना पहुंची तो मनीष कश्यप ने किया था उनका भव्य स्वागत उपहार के तौर पर किया था मोबाइल गिफ्ट क्योंकि उन दिनों सलोनी के पास कोई भी स्मार्ट फोन नहीं था|

मनीष कश्यप ने मोबाइल फोन गिफ्ट करते हुए सलोनी को अच्छे से इस्तेमाल करके अपना गाना सोशल मीडिया पर पब्लिश करना और साथ ही साथ यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों को अपनी गायकी सुनाने के मकसद से दिया था मोबाइल फोन| पटना में मुलाकात के बाद अगले दिन सलोनी अपने घर अलीनगर वापस आ गई|

फिर उसके कुछ दिनों बाद मनीष कश्यप सलोनी के स्कूल मध्य विद्यालय पतलू का का निरीक्षण करने खुद पहुंच गया और वहां पर आकर विद्यालय के शिक्षक से की ढेर सारी बातें
मनीष कश्यप ने सलोनी के घर खाया खाना

मनीष कश्यप ने सलोनी के घर जाकर वहां बैठकर उनके परिवार वाले से बात करते हुए खाया एक वक्त का खाना, सलोनी के भविष्य को लेकर मनीष कश्यप ने ढेर सारी बातें की बता देगी सलोनी अभी आठवीं कक्षा में पढ़ती है|
सलोनी से मिलने के बाद मनीष कश्यप ने स्कूल की जमकर की तारीख का बिहार को ऐसे ऐसे स्कूल और प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की जरूरत है इस तरह के प्रतिभा को सामने लाने में स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान होता है जो कि इस स्कूल के शिक्षक ने कर दिखाया|
सलोनी का स्टार बनने का सफर

सलोनी के वायरल होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके प्रधानाध्यापक अनिल सर का है बता दें कि अनिल सर के द्वारा मध्य विद्यालय पतलू का मैं आयोजित तमाम छोटे से बड़े कार्यक्रम को अपने मोबाइल द्वारा रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं|
एक दिन स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सलोनी का नशा वाला गाना रिकॉर्ड करके अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दिया फिर क्या था वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और सलोनी स्टार बन गए

