बिहार टूरिज्म: राजगीर के बाद मंदार में बनकर तैयार है रोप-वे, CM नितीश कुमार जल्द करेंगे उद्घाटन

बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विभिन्न स्थलों का विकास कर रही है, इसी क्रम में राजगीर के बाद बिहार का दूसरा रोपवे( रस्सी पर चलने वाला झूला) बनकर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि बांका के मंदार पर्वत पर बने इस रोपवे का अगले हफ्ते सीएम नीतीश उद्घाटन करेंगे।

जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

रोपवे का काम फिलहाल अंतिम चरण में है, बता दे की बांका के डीएम सुहर्ष भगत ने कहा हैं की इस रोपवे का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना है जो कि अगले हफ्ते होगा. जिसके लिए बांका जिला प्रशासन ने इस संबंध में अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

हो चूका है सफल ट्रायल 

चार सीटर रोप-वे में आठ केबिन हैं, इससे मंदार पहाड़ की उचाई 786 मीटर जाने में सात से आठ मिनट लगेगा। जबकि, सीढिय़ों की दूरी 1150 मीटर है। 90 बिजली पोल के सहारे सफल ट्रायल के बाद रोप-वे केबिन को बनाने वाली राइट्स कंपनी सहित प्रशासन के अधिकारियों के चेहरे खुशी से जगमगा उठे। राजगीर के बाद यह दूसरा रोप-वे होगा।

जीतनराम मांझी ने किया था शिलान्यास

मालूम हो कि मंदार पर रोप-वे का शिलान्यास उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने 2017 में किया था, लगभग आठ करोड़ की लागत से बन रहे रोप-वे के साथ ही मंदार के परिक्रमा पथ का भी सैलानी मजा लेंगे। लगभग छह किलोमीटर पथ की लंबाई नापने के लिए आठ ई-रिक्शा की खरीद की गई है।