MSSCY: महिलाओं के लिए वरदान है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, दो साल में सरकार देगी 31000 रूपए का ब्याज

केंद्र सरकार ने महिलाओ के लिए एक जोरदार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना को छोटी बचत योजनाओं के समान शुरू किया है।

यह योजना उन महिलाओं के लिए बनायीं गई है जो एक बार निवेश करना चाहती हैं और अच्छी वार्षिक ब्याज दर पर लाभ उठाना चाहती हैं। तो आइए जानते है क्या है महिला सम्मान बचत पत्र योजना –

मिल रहा है आकर्षक ब्याज

इस योजना का लाभ जो भी आवेदक महिला लेना चाहती है वह एक बार में 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती है। इसमें आप कम से कम 2 साल तक निवेश कर सकेंगे। जिसमें आप अपने निवेश को सुरक्षित रख सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा 7.5 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलेगा।

इन्हें मिलेगा लाभ

इस योजना के अंतर्गत सभी महिलाएं अपनी इच्छानुसार निवेश करके टैक्स में सरकार से छूट प्राप्त कर सकेंगी। यह योजना किसी भी उम्र की महिला या लड़की के लिए बनायीं गयी है  और खाता खोलने के लिए कोई उम्री सीमा नहीं है। इसका मतलब है कि कोई भी महिला या लड़की इस योजना में निवेश कर सकती है और इससे लाभ उठा सकती है।

योजना का समय और निवेश की राशि

इस योजना के अंतर्गत आवेदक दो साल की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकते हैं, योजना में दो साल की अवधि की दौरान 7.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से पहले साल में 15000 रूपये का फायदा और दूसरे साल तक पैसे जमा करने पर 16125 रूपये का लाभ मिलेगा।

यानी इस तरह दो साल में दो लाख रूपये के निवेश पर आपको योजना के तहत 31125 रूपये का फायदा मिलेगा।

शार्ट टर्म के लिए अच्छी स्कीम

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना एक शॉर्ट टर्म निवेश स्कीम है। इसका मतलब है कि इस योजना की म्यूच्यूरिटी दो साल में होती है। यह योजना महिलाओं को अपने छोटे-मोटे निवेशों के लिए एक अच्छा विकल्प प्रदान करती है।

इस योजना के तहत, 31 मार्च, 2025 तक खाता खोलवाया जा सकता है। महिलाएं इस योजना के तहत केवल एक ही खाता खोल सकती हैं, जिससे उन्हें निवेश करने में आसानी होती है और वे अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा कर सकती हैं।

दो साल के निवेश में मिलेगा 32000 ब्याज

यह डाक विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है जो दो वर्षों के लिए चलेगी। इस योजना के अंतर्गत, महिलाओं को दो लाख रुपये निवेश करने का मौका मिलता है और दो साल के बाद उन्हें 2,32,000 रुपये मिलेंगे।

इन परिस्थिति में बंद कर सकते है खाता

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र अकाउंट को खोलने से 6 महीने के बाद बिना कोई कारण बताए समय से पहले बंद किया जा सकता है। लेकिन, इस मामले में आपके निवेश पर कम ब्याज यानि रेगुलर 7.5 फीसदी की बजाए केवल 5.5 फीसदी ब्याज ही दिया जाएगा।

यदि अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो भी अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है, इसके अलावा अकाउंट होल्डर को जानलेवा बीमारी या अवयस्क के गार्जियन की मृत्यु के समय इसे बंद किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज़

इस योजना में भाग लेने के लिए, महिलाओं को स्थानीय डाकघर में केवाईसी डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड और फोटो जमा करने की आवश्यकता होगी। जब ये दस्तावेज़ जमा हो जाएंगे, तब महिलाओं का खाता खुल जाएगा और वे योजना के अंतर्गत निवेश कर सकेंगी।