किसने कहा की साड़ी में आप मॉडर्न नहीं दीख सकती केवल हॉट पेंट और जीन्स में ही। इस बात को गलत साबित किया है कंगना जी ने। हर बार जब भी वो साड़ी पहनकर एयरपोर्ट आयी है तो एक बार जरूर सब ने कहा है वाव। क्या आपको भी साड़ी पहनना पसंद है तो आज ही अपने साड़ी के टेस्ट को थोड़ा अलग करके देखे।
लाइट येलो साड़ी
मस्टर्ड येलो साड़ी
बेबी पिंक साड़ी
बेबी पिंक फ्लोरल साड़ी
लाइट पाउडर ब्लू साड़ी
स्ट्राइप येलो साड़ी
चमकदार भड़कीली साड़ी नहीं बल्कि आँखों को भाने वाले खूबसूरत साड़ी कलर जो महारानी से कम फीलिंग नहीं लाते है