बिहार में इस तारीख तक बढ़ सकता है लॉकडाउन! सीएम नीतीश ने दिए संकेत, फैसला आज
बिहार में लागू लॉक डाउन की वजह से हर रोज कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ रही है, फिलहाल राज्य में 25 मई तक लॉक डाउन लागू है ऐसे में आज आपदा प्रबंधन की लॉकडाउन पर निर्णय को लेकर अहम बैठक बुलाई गई है जिसमे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो बिहार में लॉक डाउन को फिर से 10 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है और सूबे में पांच जून तक सरकार लॉकडाउन बढ़ा सकती है। शनिवार को बिहार में करीब 39 दिनों के बाद जाकर 4,375 केस मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 5,154 संक्रमित मिले थे, यह आंकड़ा भी करीब एक महीने के बाद जाकर आधे से कम हुआ था क्योंकि बीते महीने यानी अप्रैल में 21 तारीख को कुल 12,222 संक्रमित मिले थे।
बताया जा रहा है कि आज होने वाले बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लॉकडाउन की पूरी अद्यतन जानकारी दी जाएगी। उनकी सहमति के बाद मुख्य सचिव राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। इस बार लॉकडाउन के गाइडलाइन में भी कुछ बदलाव होगा। शहरों में लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा सकती है, मगर गांवों में इस बाद सख्ती होगी।

