Patna Metro Project: आकाशवाणी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए जगह हुआ तय, जानिए आम लोगों को क्या होगा फायदा
बिहार की राजधानी में पटना मेट्रो प्रोजेक्ट (Patna Metro Project) के ऊपर लगातार काम जारी है। राजधानी पटना का दिल और केंद्र कहे जाने वाले पटना मेट्रो रेल (Patna Metro) प्रोजेक्ट का आकाशवाणी भूमिगत मेट्रो स्टेशन (Akashvani Underground Metro Station) के लिए जगह का चयन कर लिया गया है।
आपको बता दे की इस भूमिगत मेट्रो स्टेशन की लंबाई 235 मीटर होगी और ट्रैक की गहराई भूतल से 16 मीटर नीचे होगी। आईये जानते है अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण हो जाने से आम लोगों को क्या फायदा होगा?
आकाशवाणी भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए जगह तय
दरअसल आकाशवाणी भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए जगह के रूप में फ्रेजर रोड का चयन किया गया है। इस मेट्रो स्टेशन में फ्रेजर रोड इलाके के पैदल यात्री मेट्रो के भुगतान क्षेत्र में प्रवेश किए बगैर प्रस्तावित सब-वे से सड़क के एक ओर से दूसरी ओर से आसानी से जा सकेंगे।
आकाशवाणी भूमिगत मेट्रो स्टेशन फ्रेजर रोड, एस. पी. वर्मा रोड, एग्जीविशन रोड, गांधी मैदान, डाक बंगलों, पटना स्टेशन, स्टेशन रोड, मौर्या लोक आदि क्षेत्रों के लोगों के निर्बाध आवागमन के लिए प्रस्तावित है।

यह मेट्रो स्टेशन फ्रेजर रोड के आसपास के कई महत्वपूर्ण कार्यालयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, भवनों, मॉल्स आदि को भी आपस में जोड़ेगा। जैसे, एलआईसी बिल्डिंग, बीएसईबी ऑफिस, हिन्दी भवन, डीएम ऑफिस, ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन, पटना सेंट्रल मॉल, फ़ज़ल इमाम कॉम्प्लेक्स, भारतीय नृत्य कला मंदिर आदि।
दो तल का होगा आकाशवाणी स्टेशन
पटना स्टेशन और गांधी मैदान मेट्रो स्टेशन, आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन के निकटतम स्टेशन होंगे। यह मेट्रो स्टेशन 2 ताल का होगा। माइनस वन (-1) पर कान कोर्स होगा और उसके नीचे माइनस टू (-2) पर प्लेटफॉर्म होगा।
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

मालूम हो की कान कोर्स लेवल पर यात्री केंद्रित सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी। जैसे कि टिकट काउन्टर, जन-सुविधाएं (शौचालय), सुरक्षा जांच आदि। स्टेशन पर यात्रियों के प्रयोग के लिए पाँच एस्कलैटर, चार लिफ्ट और चार सीढ़ियाँ होंगी।
चूंकि यह मेट्रो स्टेशन मल्टी-मोडल इंटेगरेशन पॉइंट है, इसलिए यहाँ यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी होंगी जैसे कि वातानुकूलित मेट्रो कोच और स्टेशन।
पैदल यात्रियों को मिलेगी सब-वे की सुविधा
यह मेट्रो स्टेशन फ्रेजर रोड एवं डाक बंगलों क्षेत्र में स्थित है। जो कि शहर के व्यस्ततम व्यावसायिक और गैर-व्यावसायिक केंद्रों में से एक है। अतः यात्रियों एवं पैदल आने-जाने वालों की सुविधा के लिए एक सब-वे भी प्रस्तावित है।
जिससे पैदल यात्री फ्रेजर रोड के एक ओर से दूसरी ओर इस स्टेशन से हो कर आ जा सकेंगे। इसके लिए स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, प्रवेश द्वार – 1, प्रवेश द्वार – 3 एक-दूसरे से जुड़े होंगे।
स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए द्वार
- प्रवेश और निकास द्वार-1: एलआईसी बिल्डिंग के निकट।
- प्रवेशऔर निकास द्वार-2: भारतीय नृत्य कला मंदिर एवं ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर।
- प्रवेश और निकास द्वार-3: पटना सेंट्रल मॉल के निकट एवं फ़ज़ल इमाम कॉम्प्लेक्स के सामने।
आपातकालीन और आकस्मिक स्थिति के लिए भी व्यवस्था
किसी आकस्मिक स्थिति में यात्रियों को प्लेटफॉर्म से सुरक्षित निकालने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। ऐसी किसी आकस्मिक स्तिथि के लिए यात्रियों एवं अग्निशामकों की सुरक्षित निकासी के लिए पाँच फायर एस्केप (फायर निकास) प्रस्तावित हैं।
और पढ़े: Vande Bharat मैन्युफैक्चरिंग का आर्डर मिलते ही, रॉकेट बना स्टॉक ,8 महीनो में पैसे डबल

