महिला उद्यमी को 10 लाख रुपए का लोन देगी बिहार सरकार, पांच लाख का सब्सिडी भी, कैसे करे आवेदन

बिहार सरकार युवा उद्यमों के लिए एक उद्यमी योजना लेकर आई है, जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा वर्ग के लोगों के लिए प्रोत्साहित करेगी साथ ही उद्योग धंधा शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक  ऋण देगी। महिलाओं और युवतियों को यह ऋण बिना ब्याज के मिलेगा दूसरी तरफ अन्य लोगों को एक प्रतिशत की दर से चुकाना होगा।

मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए इस योजना का लाभ नए उद्योग शुरू करने वाले लोगों को मिलेगा, जिला उद्योग केंद्र ने इस योजना के तहत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालाँकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी जिसके लिए वेबसाइट बनकर तैयार है आवेदन के बाद लाभार्थियों का चयन उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी 11 सदस्यीय कमेटी के माध्यम से की जाएगी।