चमक जाएगी बिहार का किस्मत! एम्स में बहुत जल्द मिलेगा लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा,जाने पूरी खबर

Liver and kidney transplant will start in Bihar

पिछले कुछ सालों से बिहार स्वास्थ्य विभाग बेहतर होते जा रहा है, मरीज को बेहतर सुविधा अपने राज्य में मिले इसे लेकर सरकार भी अच्छे तरीके से काम कर रही है| इसी कड़ी में बिहार राज्य में बहुत जल्द लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा राजधानी पटना के नमकीन अस्पताल एम्स में मिलेगी।

मिलेगी बेहतर ट्रेनिंग

पटना एम्स के डॉक्टर को दिल्ली के लीवर और पित्त विज्ञान संस्था आईएलबीएस के एक्सपर्ट इसके लिए बेहतर ट्रेनिंग देंगे। पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पॉल ने एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए इन सारे चीजों का खुलासा किया।

दरअसल स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर डॉक्टर गोपाल कृष्ण पॉल ने स्टेज पर बोलते हुए कहा कि पटना एम्स में इसी की तरह प्रशिक्षण और सहायता के लिए पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च,चंडीगढ़ और पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के साथ समझौता किया है। जैसे ही बातचीत पूरी हो जाएगी फिर इस संबंध में आखिरी निर्णय लिया जाएगा।

Liver and kidney transplant will start in Bihar

मरीज को मिलेगी बेहतर सुविधा

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक ने बताया संस्था में बहुत जल्द मरीज के लिए 300 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट, संक्रामक बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक बायोलॉजी लैब और रिसर्च लैब की स्थापना की जाएगी।

इसके साथ-साथ एम्स पटना में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए एक आउटडोर स्टेडियम बनाने का किया घोषणा, डॉक्टर और कर्मचारियों को रहने के लिए एम्स के कैंपस में ही रहने की सुविधा मिलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की जो मंजिला ब्लॉक बिल्डिंग बनाने की शुरुआत भी हो चुकी है।

इस प्रोजेक्ट के पीछे हम उपदेश गरीब जनता को सस्ते दाम पर बेहतर इलाज देना है। इसी कार्य के लिए संस्थान में विशेषज्ञ फैकल्टी के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से चालू है। मरीज के बेहतर इलाज वह विद्यार्थियों की अच्छी पढ़ाई को लेकर दर्जनों कम सरकार व स्वास्थ्य विभाग के तरफ से उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-Aiims Bharti 2023: एम्स पटना में 147 पदों पर होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन हुआ जारी; जाने डीटेल्स