पाकिस्तान की लड़किया जितनी सुन्दर है उतने ही उसके सूट के डिज़ाइन। पाकिस्तानी अदाकारा हमें लेटेस्ट डिज़ाइन की सूट सिलाने का भरपूर आईडिया देती है जो हुन्दुस्तानी अदाकारा नहीं दे पाती क्योकि पाकिस्तान का प्रमुख लिवास औरतो के लिये सलवार सूट है। आपने जितने भी पाकिस्तानी सीरियल अब तक देखे होंगे सब में वहा की अभिनेत्रियां सलवार सूट में ही नजर आती है। तो चलो कुछ लेटेस्ट पाकिस्तानी सलवार कमीज डिज़ाइन देखते है।
दो कलर मिक्स मैच सूट डिज़ाइन
इस तरह की मिक्स मैच कलर में आप अपना एक यूनिक सूट तैयार किया जा सकता है। डिज़ाइन बिलकुल यूनिक है भीड़ से एकदम अलग।
लॉन्ग वन साइड स्लीव सूट
इस सूट डिज़ाइन को देखे। एकदम कुछ फ्रेश डिज़ाइन बनाना है तो इस डिज़ाइन से इंस्पिरेशन ले सकती है एक साइड में इसकी स्लीव लम्बी है जैसे लग रहा है दुपट्टा लटका हुआ है।
अटैच दुपट्टा वाली सूट
इस दुपट्टे में हैवी वर्क है नैक के सामने इसको गले के साथ अटैच कर दिया गया है ये डिज़ाइन काफी नया लुक देता है सलवार सूट को।
लेयर वाली कुर्ती और स्लिट पेंट
अगर आपके पास भी कोई कढ़ाई की हुई सिल्क या जोर्जेट की सूट पीस है तो आप भी इसमें इस तरह की डिज़ाइनर ट्विस्ट दे सकती है ये डिज़ाइन खास बनाएगा आपको।
कोटि स्टाइल कुर्ती और 3/4th स्टाइल लेग्गिंग
क्या कहने इस स्टाइल के। है न ये सबसे हटके। डिज़ाइनर की भी दाद देनी होगी क्या लाजवाब बनाया है इस कुर्ती स्टाइल को।
नॉट वाली लेग्गिंग और स्काल्लोप कुर्ती
ये डिज़ाइन सिंपल है पर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव। क्या कहती है आप इस डिज़ाइनर वियर के बारे में। आप भी इस तरह की ऊँची नॉट वाली लेग्गिंग बना सकती है और उसे अपने कुर्ती की साथ पहन सकती है।
डिज़ाइनर पाकिस्तानी सलवार कमीज जो यूनिक और मॉडर्न लुक देगा आपको। एक बार देखे तो सही इन यूनिक डिज़ाइन को।