बिहार में खेत की जुताई में मिले लाखों के नोट, ग्रामीण नोट लूटकर हुए फरार

Lakhs Of Old 500 And 1000 Rupees Were Buried In Field

बिहार की राजधानी पटना के सीगोरी थाना अंतर्गत पसौढा गांव के एक खेत से सोमवार को जमीन में गाड़ कर रखे गए लाखों रुपए के पुराने प्रतिबंधित 500 एवं 1000 के नोट मिलने की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते हैं गांव के लोग खेत में पैसे लूटने के लिए भाग-दौड़ मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना सीगोरी थाने को दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में नोट बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। लोग नोट लूटकर ले गए हैं। उनसे वापस करने को कहा गया है।

बिहार में खेत की जुताई में मिले लाखों के नोट

मिली जानकारी के अनुसार पटना के सिगोड़ी थाना के पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी। इसी दौरान रुपयों से भरा बोरा ट्रैक्टर में लगे हल में फंस गया। चालक ने जब ट्रैक्टर में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया।

खेत से बरामद किए गए पुराने प्रतिबंधित नोट

बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 के पुराने नोट फैल गए थे। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी।

खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुन ग्रामीण खेत की ओर भागे। जिसके हाथ जितने नोट लगे लेकर भाग गया। इसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तबतक ग्रामीण सारे नोट लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट किसने जमीन के अंदर छिपाकर रखे थे। पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी है।

perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट