लहंगे के साथ ट्राय करे ये यूनिक हेयर स्टाइल, हर जगह सिर्फ आपके ही चर्चे होंगे

महिलाओं को किसी पार्टी में जाना हो तो ज्यादा समय हेयर स्टाइल सिलेक्ट करने में लग जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे है कुछ ऐसे ट्रेंडी हेयर स्टाइल जिन्हें आप किसी भी फंक्शन के लिए लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ओपन कर्ल्स

open hair curls hair style

वैसे तो ओपन कर्ल्स देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देते हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल करने के लिए आप किसी भी ब्रांड का हेयर कर्लर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। हेयर स्प्रे करने से आपके बाल लंबे समय तक कर्ल रहेंगे।

फ्रंट में फ्रेंच ब्रैड स्टाइल बन हेयर स्टाइल

french bred bun hair style

फ्रंट में फ्रेंच ब्रैड स्टाइल बन देखने में बेहद भरा-भरा दिखाई देता है। इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी की मदद लिए बिना बनवा सकती हैं। बन को सजाने के लिए आप फ्रंट ब्रैड पर छोटे-छोटे बीड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप पीछे की तरफ से बन को सजाने के लिए फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

फ्रंट स्टाइलिंग ओपन हेयर

frunt styling open hair style

फ्रंट स्टाइलिंग ओपन हेयर स्टाइल आप रोजाना से लेकर किसी भी शादी या पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के फ्रंट स्टाइलिंग ओपन हेयर स्टाइल के लिए आप क्राउन एरिया से थोड़े से बालों को दो हिस्सों में बांट लें और गोल घुमा कर दोनों ही तरफ अलग अलग पिनअप कर लें।

साइड पार्टिंग बन हेयर स्टाइल

side parting bun hair style

इस तरह का बन आप मिनटों में बना सकती हैं। इसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप इस बन के साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल करें। इस तरह का बन छोटे से छोटे फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं।

मेसी स्टाइल बन हेयर स्टाइल

maisy bun hair style

इस तरह का बन देखने में बेहद आकर्षक लगता है। मेसी बन को आप अपने तरीके से साइड की तरफ भी कर सकती हैं। ऐसा बन बनाने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल की जरुरत नहीं पड़ती है।

अगर आपको हमारी बताए गए ये हेयर स्टाइल पसंद आई हो तो इस हेयर स्टाइल को एकबार जरूर ट्राय करे। यकीन मानिए इस हेयर स्टाइल के साथ आप बेहद प्यारी लगेगी। ये हेयर स्टाइल कॉलेज गर्ल से लेकर हाउस वाइफ तक सभी पे अच्छी लगती है।