बिहार: महिला सुरक्षा को लेकर होंगे नये इंतजाम, सार्वजनिक स्थलों पर होगी महिला पुलिस की तैनाती

बिहार में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब नये इंतजाम किये जा रहे हैं, राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर अब महिला पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर काम किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े एक मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इस बारे में पत्र लिखा है।

आपको बता दे कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को यह निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया जाए। सभी जिलों के पुलिस कप्तान इस आदेश के अनुपालन में जुट गए है।

इन जगहों पर होगी तैनाती

आदेश के मुताबिक जिले में महिला कॉलेजों, बालिका विद्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शिक्षण संस्थानों व धार्मिक स्थलों समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी, जो मनचलों से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगी।

हाईकोर्ट ने किया था आदेश पारित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 जुलाई को एक मामले की सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट ने यह आदेश पारित किया था।अदालत ने न्यायिक आदेश पारित कर सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का आदेश पारित किया, पुलिस मुख्यालय के द्वारा जिलों को जारी किये गये पत्र में भी इस बात के जिक्र के बारे में बताया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस महिलाओं के लिए पाठशाला जैसे कार्यक्रम के तहत इन बातों की जानकारी भी दे सकते हैं कि उन्हें अगर कभी खतरा महसूस हो तो किस तरह पुलिस की मदद लिया जा सकता है।