2-3 दिन की छुट्टियों में सस्ते में एंजॉय करना चाहते हैं शानदार ट्रिप, तो कियारीघाट रहेगा परफेक्ट

Kiarighat Places to Visit: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और चंडीगढ़ में रहने वालों के लिए हिमाचल प्रदेश एक सुविधाजनक पर्यटन स्थल है। हिमाचल जैसे खूबसूरत जगह पर आपको घूमने फिरने के लिए कई हिल स्टेशन मिल जाते हैं। जहां आप अपने वेकेशन को मौज मस्ती के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

हिमाचल के शिमला मनाली कुल्लू जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर अक्सर सैलानियों की भीड़ रहती है। लेकिन आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको पर्यटकों की काफी कम भीड़ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से इस जगह की सुंदरता में आपको प्राकृतिक टच बहुत ज्यादा देखने को मिलता है।

हम बात कर रहे हैं शिमला से 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कियारीघाट हिल स्टेशन की, जहां आपको बहुत सस्ते में ही एक शानदार ट्रिप इंजॉय करने का मौका मिलता है।

तो चलिए अब जानते हैं कि कियारीघाट क्यारी घाट में आपके घूमने के लिए कौन-कौन से ऑप्शन है-

कियारीघाट हिल स्टेशन

कियारीघाट कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक उत्कृष्ट हिल स्टेशन है। शिमला से 27 किलोमीटर या सोलन से 19 किलोमीटर की दूरी तय करके यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।

हरे-भरे ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा, यह स्थान आपको एक शांतिपूर्ण और शांत वातावरण प्रदान करता है, जो सैलानियों  को आरामदायक और तरोताजा करने वाली  खबूसूरति को एन्जॉय करने का मौका देता है ।

Image Credit: Thomascook.com

द एप्पल कार्ट इन

कियारीघाट  की यात्रा के दौरान “एप्पल कार्ट इन” चियारिगेट घूमने जा सकते हैं । । दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। कुछ साल पहले यहां एक डाकघर हुआ करता था, लेकिन अब यहां कई रेस्तरां हैं। आप यहां आकर हिमाचल और उत्तर भारतीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

चूड़धार अभ्यारण्य

कियारीघाट ट्रिप में  सिरमौर जिले में चूड़धार अभयारण्य भी घूमने के लिए एक बढ़िया लोकेशन है । लगभग 56 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस वन्यजीव अभयारण्य को चूड़ीचंदानी (बर्फ की चूड़ी) भी कहा जाता है ।

माना जाता है कि यह एक पवित्र स्थान है जहां भगवान शिव अपने भक्तों के सामने शिरगुल महाराज के रूप में प्रकट होते हैं।

Image Credit: steemit-com

करोल गुफा

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में करोल पर्वत पर स्थित करोल गुफा, हिमालय में एक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल है जो आज भी यहाँ के प्राचीन रहस्य को समेटे हुए है ।

इस प्राचीन गुफा को देखने के लिए करोल पर्वत की चोटी तक की यात्रा करनी होगी। स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव और पांडव दोनों ने एक बार इन पवित्र दीवारों के भीतर तपस्या की थी, जिसके कारण गुफा को पांडव गुफा के नाम से भी जाना जाता है। पर्यटकों को गुफा के अंदर एक शिवलिंग की उपस्थिति देखने का भी अवसर मिलता है।

कियारीघाट कैसे पहुंचे ?

 

सड़क मार्ग से कियारीघाट पहुंचने के लिए आप अपनी खुद की गाड़ी या टैक्सी बुक करके सीधा  कियारीघाट पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कियारीघाट शिमला से केवल 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

रेलवे द्वारा यात्रा करने के लिए आपको कियारीघाट के निकटतम रेलवे स्टेशन कंडाघाट तक पहुंच सकते हैं। वहां से आप टैक्सी या बस से आसानी से कियारीघाट पहुंच सकते हैं।

यदि आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपको  शिमला के जुब्बल हट्टी हवाई अड्डे पहुंचना होगा। यहां से आपको  कियारीघाट की यात्रा के लिए टैक्सियाँ या बसें आसानी से उपलब्ध होंगी।