Khan Sir ने इस वजह से नहीं की है शादी, इंटरव्यू में बताई प्यार से दुरी की वजह

khan sir marriage

बिहार में ‘खान सर’ के नाम से जाने जाने वाले ‘फैजल खान’ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर उन्होंने अब तक शादी क्यो नहीं की।

इंटरनेशनल टीवी शॉ ‘द कपिल शर्मा शॉ’ में कपिल शर्मा ने उनसे यहीं सवाल किया था कि आपने शादी क्यों नहीं की। यहां भी उन्होंने अपने फैंस को इस बात के लिए टाल दिया।

Faisal Khan, a popular YouTuber and known worldwide as Khan Sir
लोकप्रिय यूट्बर ‘खान सर’

दरअसल, उनके बारे में बता दें कि खान सर एक शिक्षक है और बिहार में युवाओं को शिक्षित करने का काम कर रहे है। कोरोना काल के बाद यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की है। अगर खान सर के फॉलोअर्स की बात करें तो उनके यूट्यूब चैनल पर 17 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।

khan sir with sandeep maheshwari
संदीप माहेश्वरी के साथ खान सर

इस वजह से नहीं कि खान सर ने शादी

खान सर उर्फ ‘फैजल खान’ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने एक बहुत ही छोटे घर और गांव में रहकर पढ़ाई की है। कई खुवाइशों को मारकर अपनी पढ़ाई को पूरा किया। बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी चिंता है।

Why hasnt Khan sir married yet
खान सर ने अब तक क्यों नहीं की है शादी?

सुबह से लेकर रात दो बजे तक बच्चों को पढ़ाने का काम करते है। बच्चों कि पढ़ाई को लेकर बिल्कुल भी टाइम नहीं है। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आप शादी क्यों नहीं कर रहे हैं। तो जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं, इससे फैंस को भी अब आइडिया लगा लेना चाहिए।

ऑनलाइन ऐसे कराते है पढ़ाई

खान सर ने कहा कि एक शिक्षा के माध्यम से हास्य बनाकर कुछ रोचक बनाया जा सकता है। “इसलिए मैंने शिक्षा में हास्य को जोड़ा और बच्चों को पढ़ाने लगा, ताकि हास्य के साथ बच्चे बोर ना हो और पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ते रहे।

Khan sir in the wedding of Alakh Pandey with Physics
फिजिक्स वाला अलख पांडेय की शादी में खान सर

उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे कम फीस में बच्चो को पढ़ाने का काम किया जाता है। साथ ही कहा कि हमने शिक्षा केंद्र में अपनी कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपये कर दी। हमारा मकसद है अंतिम पंक्ति के बच्चे को शिक्षित करना है।

द कपिल शर्मा शो में बताया बच्चो को पढ़ाने का किस्सा

खान सर ने द कपिल शर्मा शो में बताया कि उनके शिक्षा केंद्र में एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए।

जब में छात्रा से पूछा बेटा ऐसा क्यों बोल रही हूं, तो इस बात पर पलटकर बिटियां ने कहा कि मैं किसी के घर शाम को बर्तन धोने जाती हूं। बिटियां के शब्द सुनकर मेरा दिल टूट गया।

Khan sir told the story of a student in The Kapil Sharma Show
द कपिल शर्मी शो में खान सर ने बताया एक स्टूडेंट का किस्सा

उन्होंने अपने शिक्षा केंद्र में पढ़ने वाली बेटी की कहानी सुनकर कपिल शर्मा के साथ शॉ में अन्य लोग भी भावुक हो गए। खान सर की यह कहानी आज सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायहल हो रही है।