जानवरों के फनी वीडियो डबिंग से फेमस हुआ बिहारी लड़का, YouTube पर है 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
सोशल मीडिया पर लोग अक्सर मगध क्षेत्र की स्थानीय भाषा मगही में जानवरों के वीडियो में फनी डबिंग सुनकर ठहाके मारने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फनी डबिंग कलाकार कौन है? नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

दरअसल, ये गया जिले के फतेहपुर गांव के रहने वाले केशव हैं। केशव खुद ही वीडियो में एडिटिंग, डबिंग और आवाज निकालते है।

केशव का सोशल मीडिया पर ‘सब लूल है’ नाम का पेज है, जिसपर वो वीडियो डालते हैं। उनके यूट्यूब पर 1.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर 4.6 लाख और फेसबुक पर 7.3 लाख फॉलोअर्स हैं।
‘सब लूल है’ की शुरुआत ऐसे हुई
केशव कहते हैं कि बचपन से लोग मुझे मेरे चेहरे को लेकर बहुत कोसते थे। जब बड़ा हुआ तो मुझे लगा कि दुनिया में सब कुछ परफेक्ट नहीं होता है।

सब में कुछ ना कुछ कमी होती है, तो उस कमी को एक्सेप्ट कर अपना काम करते रहना चाहिए। यहीं से यह नाम मुझे सुझा। जब अपना काम शुरू किया, तो इसका नाम मैंने ‘सब लूल है’ रखा।
कंबल के नीचे करते है ऑडियो रिकॉर्ड
केशव बताते हैं कि मेरे सारे वीडियो मगही में होते हैं, क्योंकि मैं मगही में खुद को कॉन्फिडेंट मानता हूं। केशव आगे बताते हैं कि वीडियो डब करने में मुश्किलें भी आती है, लेकिन जिस काम में मजा आए उसमें मुश्किलें पीछे छूट जाती है।

एक वीडियो को बहुत बारीकी से देखना पड़ता है। हर एक डायलॉग को तरीके से सोचना पड़ता कि कौन सा डायलॉग कहां फीट होगा। ताकि वह वीडियो में कनेक्ट हो सके।

इसके लिए मुझे एक ही वीडियो को 50 से 100 बार तक देखना पड़ता है। फिर उसको कंबल में घुस कर रिकॉर्ड करता हूं, ताकि बाहर की आवाज ना सके। फिर एडिटिंग कर अपलोड कर देता हूं।
घरवालों को दिखाया था पहला वीडियो
केशव बताते हैं कि जब पहली बार जानवर वाला वीडियो बनाया तो पहले घरवालों को दिखाया तो सभी खूब हंस रहे थे। तभी मुझे लगा कि ऐसा वीडियो लोगों को खूब पसंद आएगा और आ भी रहा है।

वे बताते हैं कि मैंने अपने चैनल की शुरुआत 2020 में लॉकडाउन में की थी। उस समय मैं आईपीएल वगैरह का वीडियो डब करता था।

जिसमें किसी सेलिब्रिटी का इंटरव्यू रहता था या फिर जानवर सब का फाइटिंग वीडियो या फिर फिल्म का वीडियो रहता था। लोग मेरे वीडियो को देखते हैं। जनता का ऐसे ही प्यार बना रहा तो जल्द ही अपना एक स्टूडियो बनाऊंगा।

