मोतिहारी की इस बेटी ने पूरे देश में बढ़ाया बिहार का मान, राष्ट्रीय तलवारबाजी  प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

kesar raj shines in National Fencing Competition: बिहार की बेटियां और हर क्षेत्र बिहार का नाम रोशन कर रही  हैं। पढ़ाई हो या खेलकूद हर जगह अपनी प्रतिभा के दम पर अपना लोहा मनवा  रही हैं। साथ ही अपने हुनर और कौशल की वजह से बिहार और पूरे देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रही है।

आज हम आपको बिहार की एक ऐसी ही एक बेटी की उपलब्धि के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बिहार के छोटे से जिले से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को गौरवान्वित किया है।

हम बात कर रहे हैं, बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले की रहने वाली केसर राज के बारे में। आपको बता दें हाल ही में आयोजित की गई  सब जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में मोतिहारी की इस बेटी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार की झोली में कांस्य पदक डाल दिया है । तलवारबाजी के क्षेत्र में केसर का यह प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय माना जा रहा है।

5 वर्ष से कर रही हैं तलवारबाजी

बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले सूरज कुमार और रानी कुमारी की बेटी केसर राज पिछले 5 वर्षों से तलवारबाजी कर रही हैं। अपने खेल को दिन व्  दिन और बेहतर बनाते हुए केसर ने पहले भी कई उपलब्धियां अपने नाम की है। केसर राज के पिता एक व्यवसाय करते  हैं और माता एक शिक्षिका है।

माता-पिता के प्रेरणा और सहयोग से केसर तलवारबाजी के द्वारा बिहार और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहती हैं। अपने इस सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता के आशीर्वाद और उनके सहयोग को देती  हैं।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलवा

25 से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित की गई राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में बिहार के अगवानी करते हुए केसर ने कांस्य पदक अपने नाम किया।  प्रतियोगिता के अंतर्गत केसर राज्य में नॉकआउट राउंड से होते हुए टॉप 16 में मणिपुर के नगाशेपम मेरिना 7 को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में केसर का मुकाबला तेलंगाना की कंथला वैष्णवी से हुआ। जिसमें उन्होंने जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की जिजाऊ पाटिल से एक कड़े मुकाबले में केसर हार कर ने कांस्य पदकपदक प्राप्त किया। तलवारबाजी में  की कांस्य पदक की उपलब्धि के प्राप्त करके केसर मोतिहारी और बिहार की बेटियों के लिए तलवारबाजी में प्रेरणा स्रोत बन गई है। जिन्हें देखकर अन्य लड़कियां भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो रही है।

मिलेगी सरकारी नौकरी

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण ने केसर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है साथ ही खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि केसर ने तलवारबाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार को गौरवान्वित किया है।

तलवारबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से केसर को कई बार से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2022 में उन्हें ₹25000 की की सहायता भी दी गई थी। अब बिहार सरकार की ‘मेडल पाओ नौकरी पाओ’ नीति के तहत केसर राज को नौकरी देने की घोषणा की है।