कटिहार-अमृतसर के बीच समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन शुरू, जानिए टाइम टेबल, रूट और स्टॉपेज

गर्मियों की छुट्टी के बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कटिहार रेलमंडल के तरफ से यात्रियों को एक बड़ी सौगात दी गई है, कटिहार रेलमंडल ने कटिहार और अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है।

आज यानि 29 मई 2023 को यह स्पेशल ट्रेनअमृतसर जंक्शन से 8:45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 30 मई को 18:20 बजे बिहार के कटिहार जंक्शन पर पहुंचेगी। कटिहार से यही ट्रेन 27 मई को अमृतसर के लिए रवाना हुई थी।

कटिहार रेल मंडल के डीआरएम कर्नल सुभेंदु कुमार चौधरी ने बताया कि कटिहार से अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05734 कटिहार से सुबह 7:50 में खुलेगी जो आगामी 01 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक रूप में 6 ट्रिप के लिए अप डाउन में परिचालित होगी

यही ट्रेन वापसी में ट्रेन संख्या 05733 बनकर अमृतसर से आगामी 03 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक रूप में छह ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से 8:45 में खुलेगी जो अगले दिन कटिहार 18:20 बजे पहुंचेगी।

इस समर स्पेशल ट्रेन में 03 एसी टीयर सहित कुल 17 बोगी जुड़ी रहेंगी। ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज की बात करें तो यह खगरिया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ, ओल्ड दिल्ली, अम्बाला, जालंधर सिटी और लुधियाना है।

ये भी पढ़ें: बिहार-दिल्ली के बीच 3 समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा, आज ही करा ले टिकट; जाने रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग