Kaju Curry Recipe: वीक एंड को बनाना है ‘स्पेशल’ तो डिनर में तैयार करें काजू करी

Kaju Curry Recipe

काजू करी रेसिपी (Kaju Curry Recipe): काजू करी का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। स्वाद से भरपूर काजू करी एक परफेक्ट लंच एंड डिनर रेसिपी है। जब कोई खास मौका होता है या फिर घर में कोई मेहमान आएं तो सबसे ज्यादा काजू और पनीर की सब्जियां प्रैफर की जाती हैं।

आप भी अगर अपने वीक एंड को कुछ खास बनाना चाहते हैं तो काजू करी की रेसिपी एक परफेक्ट फूड डिश हो सकती है। काजू करी न सिर्फ स्वाद से भरपूर होती है बल्कि ड्राई फ्रूड्स के तौर पर काजू काफी एनर्जेटिक भी होता है। बड़ों के साथ बच्चे भी काजू करी को खाना पसंद करते हैं। ज्यादातर काजू करी की सब्जी कम स्पाइसी होती है।

Kaju Curry
काजू करी

काजू करी बनाने बेहद सरल है और ये रेसिपी ज्यादा वक्त भी नहीं लेती है। बता दें कि काजू में पोटेशियम, मैग्नीशियम सहित कई न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं। ऐसे में काजू करी एक हेल्दी फूड डिश के तौर पर भी देखी जा सकती है। आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने की विधि।

काजू करी बनाने के लिए सामग्री

काजू – आधा कप

प्याज (मीडियम साइज) – 2

काजू कतरन – 1/2 कप

टमाटर – 1

तेजपत्ता – 1

दही – 1 टेबलस्पून

मलाई – 1 टेबलस्पून

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून

खड़ी लाल मिर्च – 2

हरी मिर्च कटी – 2

जीरा – 1 टी स्पून

धनिया पाउडर – 1 टी स्पून

हल्दी – 1/4 टी स्पून

कसूरी मेथी – 1/4 टी स्पन

हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबलस्पून

तेल – 2 टेबलस्पून

घी – 2 टेबलस्पून

नमक – स्वादानुसार

काजू करी बनाने की विधि

काजू करी बनाने के लिए सबसे पहले 1 प्याज, हरी मिर्च और टमाटर को बारीक-बारीक काट लें। इसके बाद एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब घी पिघल जाए तो उसमें काजू डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें।

इसके बाद काजू को निकालकर एक बाउल में अलग रख दें। अब एक अन्य कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें। वही दूसरी ओर एक बर्तन में पानी डालकर उसमें काजू कतरन और एक प्याज काटकर डालें और उबालें।

kaju Curry Recipe
काजू करी रेसिपी

काजू कतरन और प्याज में उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और सारा पानी निकालकर दोनों चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालकर रख लें। इस बीच तेल की कड़ाही गर्म होने पर उसमें जीरा और तेजपत्ता डाल दें।

जब जीरा चटकने लगे तो उसमें पहले से काटकर रखा एक प्याज डालकर भूनें। जब प्याज नरम होकर सुनहरे हो जाएं तो उसमें कटे टमाटर और सारे मसाले डालकर भूनें।

जब मिश्रण में से खुशबू आने लगे और वह तेल छोड़ दे तो इसमें काजू कतरन और प्याज का तैयार किया गया पेस्ट डाले। ग्रेवी को कम से कम 8-10 मिनट तक भूनें जिससे इसका कच्चापन पूरी तरह से खत्म हो जाए।

इसके बाद ग्रेवी में मलाई और दही डालकर पकने दें। जब ग्रेवी पक जाए तो उसमें हथेलियों से मसलकर कसूरी मेथी डालकर चलाएं फिर गैस बंद कर दें। आखिर में पहले से फ्राई कर रखे काजू और हरी धनिया पत्ती ग्रेवी में डालकर मिक्स करें और गर्मागर्म सर्व करें।