कैमूर पहाड़ियों पर 118 करोड़ की लागत में बनने वाली है सड़क,पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकास
रोहतास जिला का दक्षिणी इलाका पूरा पर्वतीय है जहां कैमूर पहाड़ी सैकड़ों गांव बसे हुए हैं गांव में रहने वाले सभी व्यक्तियों को सड़क से बहुत ही ज्यादा परेशानी शुरू से अब तक रही है लेकिन आगे नहीं रहने वाली है|

118 करोड रुपए होंगे खर्च
कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले सभी ग्रामीणों के लिए एक खुशखबरी है पहाड़ पर बनने जा रही है पक्की सड़क इस परियोजना के लिए सरकार ने एक अरब 18 करोड़ रुपए कर दी है स्वीकृत

अच्छी सड़क ना हो पाने के कारण गांव का अभी तक विकास नहीं हो सका गांव में बिजली तो पहुंच गई है लेकिन पक्की सड़क नहीं बन पाई है ऐसे में गांव वालों को अब राहत मिलने वाली है|
पहले फेज में इतना दूर बनेगी सड़क
अकबरपुर रोहतास से लेकर कैमूर पहाड़ी के आखिरी गांव तक सड़क निर्माण का कार्य जल्द होगा चालू मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज में दुर्गावती नदी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा| पहला पेज में कुल 32 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा

116 गांव को जोड़ेगा सड़क
सड़क पहाड़ के बीचो-बीच बनी है तो जाहिर सी बात है पैसे खर्च बहुत ज्यादा होंगे इसके लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है इस सड़क के बन जाने पर 116 गांव का कल्याण हो जाएगा गांव के लोगों का शहर में आने जाने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा|

पर्यटन का होगा फायदा
कैमूर पहाड़ियों पर सैकड़ों वाटरफॉल और सुंदर सुंदर दृश्य है अच्छी सड़क ना हो पाने के कारण लोग वहां तक पहुंच नहीं पाते थे लेकिन सड़क बन जाने के बाद पर्यटन विभाग को भी होगा फायदा वाटरफॉल घूमने आएंगे लोग

मुरारी प्रसाद गौतम ने उठाया आवाज
इस मामले को लेकर कांग्रेस के विधायक बिहार सरकार में पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समाधान यात्रा के दौरान जब सासाराम आए थे तब उठाई थी आवाज की थी सड़क बनाने की गुजारिश

