कैमूर पहाड़ियों पर 118 करोड़ की लागत में बनने वाली है सड़क,पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकास

Kaimur Pahadi road will be built at a cost of 118 crores

रोहतास जिला का दक्षिणी इलाका पूरा पर्वतीय है जहां कैमूर पहाड़ी सैकड़ों गांव बसे हुए हैं गांव में रहने वाले सभी व्यक्तियों को सड़क से बहुत ही ज्यादा परेशानी शुरू से अब तक रही है लेकिन आगे नहीं रहने वाली है|

Kaimur Pahadi road will be built at a cost of 118 crores
रोहतास समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार से की गई थी सड़क की मांग

118 करोड रुपए होंगे खर्च

कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले सभी ग्रामीणों के लिए एक खुशखबरी है पहाड़ पर बनने जा रही है पक्की सड़क इस परियोजना के लिए सरकार ने एक अरब 18 करोड़ रुपए कर दी है स्वीकृत

Kaimur Pahadi road will be built at a cost of 118 crores
इस सड़क से तो 16 गांव का होगा डायरेक्ट फायदा

अच्छी सड़क ना हो पाने के कारण गांव का अभी तक विकास नहीं हो सका गांव में बिजली तो पहुंच गई है लेकिन पक्की सड़क नहीं बन पाई है ऐसे में गांव वालों को अब राहत मिलने वाली है|

पहले फेज में इतना दूर बनेगी सड़क

अकबरपुर रोहतास से लेकर कैमूर पहाड़ी के आखिरी गांव तक सड़क निर्माण का कार्य जल्द होगा चालू मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज में दुर्गावती नदी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा| पहला पेज में कुल 32 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा

Kaimur Pahadi road will be built at a cost of 118 crores
पहले फेज में 32 किलोमीटर तक बनेगी सड़क

 

116 गांव को जोड़ेगा सड़क

सड़क पहाड़ के बीचो-बीच बनी है तो जाहिर सी बात है पैसे खर्च बहुत ज्यादा होंगे इसके लिए सरकार पूरी तरीके से तैयार है इस सड़क के बन जाने पर 116 गांव का कल्याण हो जाएगा गांव के लोगों का शहर में आने जाने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा|

Kaimur Pahadi road will be built at a cost of 118 crores
पर्यटन को होगा सीधा फायदा अधिक लोग आएंगे पहाड़ों पर घूमने

पर्यटन का होगा फायदा

कैमूर पहाड़ियों पर सैकड़ों वाटरफॉल और सुंदर सुंदर दृश्य है अच्छी सड़क ना हो पाने के कारण लोग वहां तक पहुंच नहीं पाते थे लेकिन सड़क बन जाने के बाद पर्यटन विभाग को भी होगा फायदा वाटरफॉल घूमने आएंगे लोग

Kaimur Pahadi road will be built at a cost of 118 crores
पर्यटन स्थल देखने के लिए उमड़ेगी भीड़

मुरारी प्रसाद गौतम ने उठाया आवाज

इस मामले को लेकर कांग्रेस के विधायक बिहार सरकार में पंचायती राज्य मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समाधान यात्रा के दौरान जब सासाराम आए थे तब उठाई थी आवाज की थी सड़क बनाने की गुजारिश