अब दीघा से गायघाट का सफर मिनटों में! Marine Drive Phase 2 बनकर हुआ तैयार, Cm नीतीश इस दिन करेंगे उद्घाटन

JP Ganga Path Marine Drive Phase-2 Inauguration

JP Ganga Path Marine Drive Phase-2 Inauguration– राजधानी पटना के दीघा से गायघाट का सफर अब आसानी से आप कर सकेंगे, आपको बता दें अब लोगों को जाम से भी निजात मिलने वाली है| क्योंकि मरीन ड्राइव फेज 2 अब बन कर तैयार हो गया है, अब कुछ ही दिनों के अंदर इसे चालू कर दिया जाएगा|

आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि आगामी 15 अगस्त तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर सकते है।नीचे हम आपको कुछ फोटो साझा कर रहे हैं,जिसे आप देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि रोड बनने का काम लगभग पूरा हो चुका है|

 

JP Ganga Path Marine Drive Phase-2 Inauguration

सड़क निर्माण का काम लगभग पूरा

आपको बता दें जेपी गंगा पथ के दूसरे चरण में सिर्फ आधा किलोमीटर सड़क पर पिचिंग का काम बचा हुआ है जोकि अपने अंतिम चरण में है।पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ शुरू होने से पहले रंगाई पुताई और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है|यानी कि अब दीघा से गायघाट सीधे जाया जा सकता है|

आपको बता दें गायघाट से कनेक्टिंग सड़क भी बनाई गई है, जो शहर से जेपी गंगा पथ को जोड़ेंगे यानी अब सीधे दीघा से गायघाट जाना हो तो अशोक राजपथ के जाम में नहीं फंसना होगा या फिर फोरलेन नहीं पकड़ना होगा,अब सीधा दीघा से गायघाट जा सकते हैं, और कनेक्टिंग सड़क से शहर में प्रवेश कर सकते हैं|

ये भी पढ़े:Bihar School Exams: बिहार में 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक की परीक्षा डेट हुई घोषित, देखिये स्कूल परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल

JP Ganga Path Marine Drive Phase-2 Inauguration

लोगों में खुशी की लहर

पटनावासियों में खुशी है, लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और हो भी क्यों ना अब उन्हें जाम से मुक्ति मिलने वाली है और दीघा से गायघाट की सफर अब वह मिनटों में कर सकते हैं। आपको मालूम है कि किस तरह से जाम की समस्या लोग परेशान हैं आपको यह भी मालूम है कि मेट्रो का काम चल रहा है जिसके वजह से अशोक राजपथ का जरिया है पूरी तरीके से बाधित हो चुका है।

अब लोगों को जाम से पूरी तरीके से निजात मिलने वाली है। क्योंकि यह मरीन ड्राइव फेज 2 बनकर तैयार हो चुका है और कुछ ही दिनों में आप देख सकेंगे यहां पर लोग फर्राटे भरते हुए नजर आएंगे।

दीघा से गायघाट की दूरी 12.5 किलोमीटर है जिसे तय करने में लोगों को 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। बता दे कि गांधी मैदान से गायघाट आने जाने में अशोक राजपथ में एक वैकल्पिक रास्ता तैयार होने से जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़े:-बिहार सरकार का दिव्यांगों को बड़ा तोहफा, राज्य भर में बांटे जाएंगे 10 हजार मुफ्त इलेक्ट्रिक ट्राइ साइकिल