बिहार में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका, जानिए सैलरी और रजिस्ट्रेशन का तरीका

job fair in darbhanga

अगर आप शिक्षित होते हुए भी बेरोज़गार युवा हैं, तो आपके लिए नौकरी का एक सुनहरा मौका है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में रोज़गार मेला लगाया जाना है, जिसें अच्छी संख्या में नियुक्तियां की जाएंगी।

रामनगर में लहेरियासराय आईटीआई के पास संयुक्त श्रम भवन में अवर प्रदेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से यह रोज़गार मेला 21 सितंबर बुधवार को सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक लगेगा।

इसमें 11 कंपनियां शामिल होंगी और कुल 160 सीटों के लिए इस मेले के ज़रिये नियुक्ति किए जाने का लक्ष्य है। इसमें आप भी भाग ले सकते हैं।

11 कपनियां करेंगी चयन

इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना है, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं है। आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर संबंधी जानकारियां उपलब्ध करवानी हैं।

This job fair will be held in Darbhanga from 1000 am to 400 pm on Wednesday, 21st September
दरभंगा में यह रोज़गार मेला 21 सितंबर बुधवार को सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक लगेगा

रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही आप मेले में नौकरी देने के लिए आने वाली कंपनियों की चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने जानकारी देते बताया कि रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को इंटरव्यू के माध्यम से 11 कंपनियां चयनित करेंगी।

आप किन शर्तों पर होंगे इंटरव्यू देने के पात्र?

चौधरी ने बताया कि इस रोज़गार मेले में शामिल होने के लिए पात्र कैंडिडेटों की उम्र 19 साल से 26 साल तक तय की गई है। अगर आप रजिस्ट्रेशन के बाद इंटरव्यू क्लियर कर पाते हैं तो आपको इस जॉब कैंप में के ज़रिये ₹8000 से ₹20,000 हर महीने तक वेतन के साथ ही अन्य भत्तों की सुविधा वाली कोई नौकरी मिल सकती है।

एक ज़रूरी बात आपको और याद दिलाएं कि इस जाॅब कैंप में आप अपने अकादमिक दस्तावेज़ आदि ले जाना न भूलें। नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपना आधार और मोबाइल नंबर के साथ श्रम संसाधन विभाग, दरभंगा के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचना होगा। वहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद इंटरव्यू तक आप पहुंच सकेंगे।

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट