Bihar Special: 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ करे शिरडी साईं बाबा के दर्शन,IRCTC दे रहा रहना खाना बिल्कुल मुफ्त

IRCTC Tour Package: अगर आपके मन में भी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की अभिलाषा है तो, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है। इसमें आप भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। इसमें आपको भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 7 ज्योतिर्लिंगों के साथ-साथ शिर्डी साईं बाबा के दर्शन का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में-

बिहार के लोगों के लिए विशेष सुविधा

7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए यह यात्रा बिहार से शुरू होगी, जो 11 रात और 12 दिनों की होगी। ये यात्रा कटिहार जंक्शन से शुरू होगी और पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और मुगलसराय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको बुकिंग के बाद रहना खाना सब फ्री में मिलेगा।आईआरसीटीसी समय-समय पर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के टूर पैकेज लाता है।

27 सितंबर से 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की, यह यात्रा शुरू होगी जो 8 अगस्त को समाप्त होगी। इस पैकेज में थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा तथा नाश्ता और दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन। इसी  के साथ-साथ स्थानीय भ्रमण के लिए एसी और नॉन एसी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

ज्योतिर्लिंगों के साथ इन जगहों के भी दर्शन

आईआरसीटीसी सितंबर महीने में भारत गौरव यात्रा टूरिज्म पैकेज लेकर आ रहा है इसके अंतर्गत आप 7 ज्योतिर्लिंगों यानी महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग ,श्री गणेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।

इसी के साथ-साथ भारत में प्रसिद्ध शिर्डी के साईं बाबा और शनि शिंगणापुर, जहां गांव में आज भी लोगों ने अपने घरों में दरवाजे नहीं लगाए हैं, उस जगह के दर्शन भी कर सकेंगे। यह यात्रा  27 सितंबर से कटिहार जंक्शन से शुरू होगी।

कितना है किराया

आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में दो श्रेणियों में यात्रा की जा सकती है, पहला इकोनॉमिक्स श्रेणी जिसमें स्लीपर क्लास की टिकट उपलब्ध होगी और दूसरा स्टैंडर्ड श्रेणी जिसमें थर्ड क्लास एसी की टिकट उपलब्ध है।अपनी -अपनी सामर्थ्य के अनुसार यात्री इस टूर पैकेज को ले सकते हैं।

स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 19,980 रुपए देने होंगे, जबकि 3RD क्लास ac की टिकट के लिए 31,850 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे।आपको बता दें कि इस पैकेज में कैटेगरी के हिसाब से एसी और नॉन एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है और वही घूमने के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी इसके अलावा यात्रियों को तमाम तरह की सुविधा दी जाएगी।

इस तरह से करे बुकिंग

इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी कार्यालय याआईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट WWW.irctctourism.com से कर सकते  है।