IRCTC के इस पैकेज से घूमें राजस्थान के मशहूर 5 शहर , ये है सबसे सस्ता टूर पैकेज वो भी 10 दिन के लम्बे समय में : देखे Photos
अगर आप भी लंबे समय से किसी ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं तो घूमने का शानदार मौका आईआरसीटीसी दे रहा है। दरअसल आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए भारत और विदेश की यात्रा के शानदार टूर पैकेज लेकर आता है। यह टूर पैकेज सस्ते होने के साथ ही सभी सुविधा और सुरक्षा से लैस होते हैं।

आईआरसीटीसी भारत दर्शन भी कराता है। घूमने का शौक रखते हैं और नवंबर-दिसंबर में सफर पर निकलना चाहते हैं तो राजस्थान की यात्रा कर सकते हैं। राजस्थान पर्यटन के लिहाज से शानदार जगह है। राजस्थान के शहर, यहां की संस्कृति, मेहमान नवाजी, स्थानीय बाजार, शाही अंदाज सभी कुछ आपको पसंद आएगा। राजस्थान के कई खूबसूरत शहरों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को आप एक ही ट्रिप में घूम सकते हैं।

आईआरसीटीसी का राजस्थान टूर पैकेज
रेलवे राजस्थान की सैर करा रहा है। इसके लिए एक शानदार टूर पैकेज आया है। इस टूर पैकेज में जयपुर, अजमेर, पुष्कर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर शहर को घूमने का मौका मिलेगा।

कितने दिन का टूर पैकेज?
राजस्थान का यह टूर पैकेज 6 रात और सात दिन का है। इन सात दिनों में राजस्थान के कई प्रसिद्ध शहरों के बेहतरीन दार्शनिक स्थलों की सैर कराई जाएगी।

कहां से शुरू होगा टूर पैकेज
सफर की शुरुआत जयपुर से होगी। जयपुर रेलवे स्टेशन से आपको पिकअप किया जाएगा। यहां के कई शहरों को घुमाने के लिए प्राइवेट टैक्सी या बस की व्यवस्था की जाएगी। एक टूर पैकेज में 20 लोगों के लिए सीट होगी।

कब करें राजस्थान का सफर
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 29 नवंबर से हो रही है। हर दिन टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी घुमाने ले जाएगा।

राजस्थान के पर्यटन स्थल
पहले दिन जयपुर में हवा महल, सिटी पैलेस और जंतर मंतर घुमाया जा रहा है। शाम में यहां कि स्थानीय बाजार में खरीदारी करने जा सकते हैं। दूसरे दिन जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट और आमेर घूम सकते हैं। तीसरे दिन अजमेर की दरगाह, पुष्कर और चौथे दिन जोधपुर के किले और म्यूजियम घुमाया जाएगा। पांचवें दिन जोधपुर और जैसलमेर घूमने को मिलेगा। छठे दिन जैसलमेर फोर्ट, पटवों की हवेली, वार म्यूजियम जा सकते हैं। आखिरी दिन बीकानेर, जूनागढ़ फोर्ट घूमने के बाद शाम तक जयपुर ड्रॉप कर दिया जाएगा।

राजस्थान टूर पैकेज का खर्च
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में राजस्थान के शहरों को घूमने का खर्च अलग-अलग है। जिसमे गाड़ियों के हिसाब से इसे तय किया गया है। सिंगल यात्री के लिए ये किराया 52,710 रुपये हैं तो वहीं दो यात्रियों के लिए किराया 27,355 रुपये और तीन लोगों के लिए 21,035 रुपये है। वहीं बच्चे के लिए अतिरिक्त बेड का 7,175 रुपये अलग से भुगतान करना होगा। इस पैकेज में खर्च की पूरी डिटेल देखने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं। जहां विस्तार में जानकारी उपलब्ध है।

