कुछ ऐसी है IPS नवजोत सिमी की प्रेम कहानी, देखिये इनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें

IPS Navjot Simi love story

कुछ आईएएस-आईपीएस की लव स्टोरी बहुत चर्चित हैं। इनमें से एक खास जोड़ी आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) और आईएएस तुषार सिंगला (IAS Tushar Singla) की भी है। इन दोनों की पहली मुलाकात, प्रेम कहानी और शादी की दास्तां, तीनों ही अपने आप में बहुत शानदार हैं।

IPS Navjot SIMI is posted in Bihar Cadre
आईपीएस नवजोत सिमी बिहार कैडर में तैनात हैं

आईपीएस नवजोत सिमी बिहार कैडर में तैनात हैं (IPS Navjot Simi Current Posting)। फिलहाल वह पटना में डीएसपी के पद पर हैं। उन्होंने 2018 में अपने दूसरे अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। वहीं, आईएएस तुषार सिंगला 2015 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल वेस्ट बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं। दोनों अफसर पंजाब के रहने वाले हैंं।

The love story of IPS Navjot Simi and IAS Tushar Singla is very interesting and popular
आईपीएस नवजोत सिमी और आईएएस तुषार सिंगला की प्रेम कहानी

आईएएस तुषार सिंगला को जब पता चला कि पंजाब के गुरदासपुर की नवजोत सिमी का चयन आईपीएस के लिए हुआ है तो उन्होंने नवजोत के साथ कैजुअल जान-पहचान शुरू की। फिर धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उन्हें एक-दूसरे से बातें शेयर करना अच्छा लगने लगा और आखिरकार वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

IAS Tushar Singla and IPS Navjot Simi fall in love with each other
आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी को एक-दूसरे से प्यार हो गया

कुछ मुलाकातों के बाद आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया। इन दोनों की पहली डेट पटना के एक रेस्त्रां में हुई थी। साथ में डिनर करते हुए दोनों ने भविष्य में साथ रहने का फैसला कर लिया था।

IPS Navjot Simi first registered marriage in husbands office, then married in temple
आईपीएस नवजोत सिमी ने आईएएस तुषार सिंगला के ऑफिस में ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी अपने बिजी शेड्यूल में शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। ऐसे में 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) के मौके पर नवजोत सिमी वेस्ट बंगाल पहुंच गई थीं। वहां कुछ करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने आईएएस तुषार सिंगला के ऑफिस में ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Navjot Simi (@navjotsimi)

शादी के 3 साल पूरे हो जाने के बाद आईपीएस नवजोत सिमी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। महिला आईपीएस ऑफिसर दुल्हन के जोड़े में बेहद सुंदर लग रही हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नवजोत सिमी के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।