कुछ ऐसी है IPS नवजोत सिमी की प्रेम कहानी, देखिये इनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें
कुछ आईएएस-आईपीएस की लव स्टोरी बहुत चर्चित हैं। इनमें से एक खास जोड़ी आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) और आईएएस तुषार सिंगला (IAS Tushar Singla) की भी है। इन दोनों की पहली मुलाकात, प्रेम कहानी और शादी की दास्तां, तीनों ही अपने आप में बहुत शानदार हैं।

आईपीएस नवजोत सिमी बिहार कैडर में तैनात हैं (IPS Navjot Simi Current Posting)। फिलहाल वह पटना में डीएसपी के पद पर हैं। उन्होंने 2018 में अपने दूसरे अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। वहीं, आईएएस तुषार सिंगला 2015 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल वेस्ट बंगाल कैडर में पोस्टेड हैं। दोनों अफसर पंजाब के रहने वाले हैंं।

आईएएस तुषार सिंगला को जब पता चला कि पंजाब के गुरदासपुर की नवजोत सिमी का चयन आईपीएस के लिए हुआ है तो उन्होंने नवजोत के साथ कैजुअल जान-पहचान शुरू की। फिर धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उन्हें एक-दूसरे से बातें शेयर करना अच्छा लगने लगा और आखिरकार वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

कुछ मुलाकातों के बाद आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया। इन दोनों की पहली डेट पटना के एक रेस्त्रां में हुई थी। साथ में डिनर करते हुए दोनों ने भविष्य में साथ रहने का फैसला कर लिया था।

आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी अपने बिजी शेड्यूल में शादी के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। ऐसे में 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) के मौके पर नवजोत सिमी वेस्ट बंगाल पहुंच गई थीं। वहां कुछ करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने आईएएस तुषार सिंगला के ऑफिस में ही रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी।
View this post on Instagram
शादी के 3 साल पूरे हो जाने के बाद आईपीएस नवजोत सिमी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। महिला आईपीएस ऑफिसर दुल्हन के जोड़े में बेहद सुंदर लग रही हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर नवजोत सिमी के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।


