IPL 2022: इन टीमों ने विकेटकीपर बल्लेबाज खरीदने में कर दी बड़ी गलती, यदि ऐसा हुआ, तो मैच जीतना हो जाएगा मुश्किल
आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन पिछ्ले महीने हुआ था, जिसमें सभी टीमों ने नीलामी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने हिसाब से एक बढ़िया टीम बनाई है। लेकिन खिलाड़ियों को खरीदने में सभी टीमों ने लगभग एक गलती जरूर की है। सभी टीमों ने जो बड़ी गलती की है, वो है विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदने में। सभी टीमों ने आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों को खरीदने में काफी पैसा बहाया है। तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को खरीदने में भी किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
सुरेश रैना और स्टीवन स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे। बता दें कि आईपीएल 2022 की नीलामी में कुछ टीमों ने विकेटकीपर बल्लेबाजों को खरीदने में बहुत बड़ी गलती की है। बता दें कि सभी टीमों के एक विकेटकीपर बल्लेबाज तो धाकड़ बल्लेबाज है, लेकिन यदि किसी विकेटकीपर बल्लेबाज को चोट लग जाती है तो उसके विकल्प के तौर पर कोई भी धाकड़ खिलाड़ी टीम में मौजूद नहीं है।
आप को बता दें कि मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को नीलामी में 15 करोड़ 25 लाख रुपए की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। यदि दुर्भाग्य से ईशान किशन को आईपीएल मैचों के दौरान चोट लग जाती है, तो उनके विकल्प के तौर पर 20 वर्षीय युवा आर्यन जुयाल हैं, जो कि बिल्कुल भी अनुभवी नहीं है। किसी भी मैच को जीतने में बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम होती है। ऐसे में मुम्बई इंडियंस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 विकेटकीपर्स को खरीदा है, जिसमें से केवल दिनेश कार्तिक ही अनुभवी हैं। बाकी 2 विकेटकीपर अनुज रावत और लवनीत सिसोदिया को इतना अनुभव नहीं है। क्योंकि उन्होंने केवल घरेलू क्रिकेट ही खेली हार। आईपीएल में उनका अनुभव बिल्कुल भी नहीं है। आइए देखते हैं सभी 10 टीमों ने कौने कौन से विकेटकीपर बल्लेबाज खरीदें हैं।
सभी टीमों के विकेटकीपर बल्लेबाज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, लवनीत सिसोदिया
कोलकाता नाइट राइडर्स
शेल्डन जैक्शन, सैम बिलिंग्स, बाबा इंद्रजीत
पंजाब किंग्स
प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, एन जगदीसन
दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत, टिम शिफर्ट, केएस भरत
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल
मुंबई इंडियंस
ईशान किशन, आर्यन जुयाल
सनराइजर्स हैदराबाद
निकोलस पूरन, ग्लेन फिलिप्स, विष्णु विनोद
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक
गुजरात टाइटंस
मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा

