IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को जिसने खिताब दिलवाया अब बना दिल्ली कैपिटल्स का सहायक कोच, जानिए
दिल्ली कैपिटल्स में चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज ऑल राउंडर को सहायक कोच की भूमिका में टीम में शामिल किया गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं शेन वॉटसन की ,जिन्हें दिल्ली कैपिटल से अपनी टीम में सहायक कोच की भूमिका में चयनित किया है। जहां आईपीएल के दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग हेड कोच की भूमिका में हैं । वही सहायक कोच की भूमिका में प्रवीण आमरे तथा सहायक कोच की भूमिका में अजीत आगरकर और जेम्स होप्स है।
दिल्ली कैपिटल ने जारी किया वक्तव्य
शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स को दिए बयान में कहा कि आईपीएल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ t20 टूर्नामेंट है जहां उनकी एक अलग अनुभव आईपीएल के साथ जुड़ी है। शेन वॉटसन पहले भी राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग से जुड़ चुके हैं जहां राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपर किंग्स की चैंपियंस टीम के साथ उनका नाम जुड़ा है।
रिकी पोंटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि जहां उन्होंने पहले उनके साथ खेला अब उनके साथ सहायक कोच की भूमिका में उनके संरक्षण में काम करना अच्छा रहेगा वाटसन एकाकी रिकी पोंटिंग विश्व के सबसे बेस्ट कोचिंग में से हैं।
वाटसन का T20 लीग का सफर
शेन वॉटसन ने ना केवल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने बीबीएल पाकिस्तान सुपर लीग और एमवीपी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि उस यादगार पारी को कौन भूल सकता है जब व्हाट्सएप ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए फाइनल मुकाबले में साल 2018 में शतक जड़ा था।
आईपीएल में शेन वॉटसन का रिकॉर्ड ( बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी )
बल्लेबाजी की बात की जाए तो शेन वाटसन 145 मैच की 141 पारियों में 3874 रन बनाए थे ।जहां उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 117 रनों का रहा ।अगर औसत की बात की जाए तो वाटसन में 30.9 वर्ष से बल्लेबाजी की थी, जहां उन्होंने आईपीएल में चार शतक और 21 अर्धशतकीय पारी खेली है। सब कुछ आपको अंदाजा हो जाएगा कि शेन वाटसन आईपीएल में कितने सफल ऑलराउंडर है।
शेन वॉटसन की गेंदबाजी की बात की जाए तो शेन वॉटसन ने 145 मैचों में कुल 92 विकेट लिया है। जहां का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर चार विकेट लेने का है।

