IPL 2022: आईपीएल-15 का फॉर्मेट आया सामने, इस तरह से खेला जाएगा आईपीएल-15, जानिए पूरी खबर

IPL 2022: The format of IPL-15 came to the fore, IPL-15 will be played in this way, know the full news

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन आज से बेंगलुरु में शुरू होने जा रहा है। यह दो दिवसीय मेगा ऑक्शन आज और कल होगा यानी कि 12 और 13 फरवरी को नीलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। वहीं आईपीएल 2022 को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल जरूर होता है कि इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड, आईपीएल 2022 को किस तरह से आयोजन करेगा। बीसीसीआई किस तरह से आईपीएल का फॉर्मेट सेट करती है। धीरे-धीरे इस पर से पर्दा उठने लगा है और हम जानते हैं कि बीसीसीआई किस तरह से और फॉर्मेट सेट करती है।

अगर लीग मैचों की बात करें तो बीसीसीआई ने बता दिया है कि मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में लीग मैचों के आयोजन कराए जाएंगे। लेकिन क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अभी बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है। जैसा कि आप जानते हैं कि आई पी एल 2022 में दो नई टीमों के जुड़ने से रोमांचकारी बढ़ने वाला है। 2 टीमों के नाम हैं लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस।

बता दें कि ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसमें से 370 खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी हैं और 220 खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी हैं। लेकिन आपको बता देंगे रजिस्ट्रेशन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था।

इस लीग का फॉर्मेट क्या रहने वाला है

इस बार 10 टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ही ग्रुप टीमें दो-दो मैच खेलेंगी। यानी कि हर ग्रुप में एक टीम आठ मुकाबले खेलेगी। फिर एक ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की 4 टीम के साथ 1-1 मुकाबला खेलेगी और और एक टीम के साथ 2 मुकाबला खेलेगी। यानी कि हर टीम 14 मुकाबले खेलेगी। अब देखने वाली बात यह है कि किस टीम के साथ दो मुकाबले खेले जाएंगे पर इसका फैसला कैसे किया जाएगा?

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। आज आईपीएल की नीलामी शुरू हो रही है आज कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 की 2 नई टीमों के कप्तान केएल राहुल, लखनऊ सुपरजाइंट्स के और हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के हैं।