IPL 2022: खत्म हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का आईपीएल कैरियर! सभी टीमों ने खरीदने से किया साफ साफ मना
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का सपना हर किसी खिलाड़ी का होता है। क्योंकि यहां पर खिलाड़ियों को पैसा और नाम दोनों ही मिलता है। अभी हाल ही में हुई आईपीएल 2022 नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया गया। इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे। जिनको मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा। वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 12.25 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा आवेश खान पर लखनऊ की टीम ने जमकर पैसा लुटाया। आवेश खान का बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपए था। इसके बावजूद नीलामी में उनकी बोली 10 करोड़ पर आकर रुकी।
इस नीलामी में टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले एक स्टार खिलाड़ी को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। किसी ने भी उस स्टार खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे इस खिलाड़ी का आईपीएल कैरियर खत्म होने की कगार पर है। इस खिलाड़ी का कैरियर अब खत्म सा दिखाई दे रहा है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला खरीददार
भारतीय टीम की टेस्ट टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल की नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला। आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। पिछ्ले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पुजारा को अपने स्क्वॉड में तो शामिल किया। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चेन्नई उन्हें बेस प्राइस में खरीदकर आपनी टीम में शामिल किया था। वो पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रह गए। हालांकि उन्हें बिना मैच खेले ही आईपीएल चैंपियन बनने का सौभाग्य मिला था। उस समय सीएसके ने केकेआर को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था।
आईपीएल में चेतेश्वर पुजारा का कैरियर
पुजारा ने आईपीएल में बहुत कम मैच खेले हैं। पुजारा ने साल 2010 में केकेआर की तरफ से डेब्यू किया था। 2011 से 2013 तक पुजारा, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी में रहे थे। पुजारा ने 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं। वे कभी भी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का कमाल नहीं दिखा सके। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से साल 2014 में खेला था। उसके बाद से उन्हें आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
सीमित ओवरों वाले खेलों में उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर अक्सर आलोचना की जाती है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम के बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें भारत का दूसरा दीवार भी कहा जाता है।

