IPL 2022: अगर धोनी इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरते हैं, तो आईपीएल का खिताब जीतने के बन सकते हैं प्रबल दावेदार

IPL 2022: If Dhoni takes the field with these 11 players, then he can become a strong contender to win the IPL title

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को होने जा रहा है। आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। बता दें कि धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2 बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब हुई है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि, धोनी की टीम यदि इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरते हैं, तो आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

चेन्नई के शानदार XI

रितुराज गायकवाड ने आईपीएल में 22 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 839 रन बनाए हैं। उनके नाम एक आईपीएल शतक भी शामिल है। इस ओपनर बल्लेबाज पर एमएस धोनी ने हमेशा ही भरोसा जताया है।

डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हैं। इन्हें फाफ डु प्लेसिस के विकल्प के तौर पर सीएसके में शामिल किया गया है। इस युवा बल्लेबाज ने 20 टी-20 मैचों में 50.17 की औसत से 602 रन बनाए हैं। डेवोन कॉनवे सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे, जिससे सीएसके को ओपनिंग में काफी मजबूती मिलेगी।

रोबिन उथप्पा सीएसके के लिए नंबर 3 पर खेलते हैं। रोबिन उथप्पा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे मुश्किल परिस्थितियों में बिना घबराए अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में 193 आईपीएल मैचों में 4722 रन बनाए हैं।

मोईन अली सीएसके की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में सहयोग करते हैं। अंबाती रायडू चेन्नई के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। रवींद्र जडेजा इन दिनों गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। रवींद्र जडेजा अकेले मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

वहीं कप्तान एमएस धोनी अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 विश्व कप जीते हैं और सीएसके ने 4 बार आईपीएल चैंपियन बनी है।

शिवम दुबे अच्छी बल्लेबाजी के साथ साथ 4 ओवर की गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

दीपक चाहर को इस बार सीएसके ने सबसे महंगा खरीदा है। उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। दीपक चाहर को शुरूआती विकेट निकालने में महारत हासिल है।

क्रिस जोर्डन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं। क्रिस जोर्डन जरूरत पड़ने पर अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। क्रिस जोर्डन को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है।

एडम मिलान को आईपीएल में खेलने का ज्यादा अनुभव तो नहीं है। लेकिन उन्हें टी-20 मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने 128 टी-20 मैच खेले हैं और 139 विकेट चटकाए हैं। एडम  150 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। एडम ने सबसे तेज गेंद वेस्ट इंडीज के खिलाफ 153.2 की रफ्तार से ईडन गार्डन के मैदान में फेंकी थी।

यदि इन 11 खिलाड़ियों के साथ कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2022 में मैदान में उतरते हैं, तो सीएसके की टीम इन खिलाड़ियों के साथ काफी मजबूत नजर आ रही है। साथ ही आईपीएल 2022 के खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, दीपक चाहर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिलने।

चेन्नई सुपरकिंग्स की 25 सदस्यीय टीम

रितुराज गायकवाड, डेवोन को (न्यूजीलैंड), शुभ्रांशु सेनापति, हरी निशांत, रोबिन उथप्पा, एमएस धोनी, एन. जगदीसन, अंबाती रायडू, महीश ठीक्षणा (श्रीलंका), राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, एडम मिलने (न्यूजीलैंड), मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, क्रिस जोर्डन (इंग्लैंड), भगत वर्मा, मिचल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस (साउथ अफ्रीका)।