IPL 2022: दिल्ली कैपिटल ने जिस पर खर्च किए करोड़ों रुपए, अब वो धाकड़ खिलाड़ी शुरुआती मैचों में नही खेलेगा, कारण जानकर होगा गर्व

IPL 2022: Delhi Capitals spent crores of rupees, now that strong player will not play in the initial matches, will be proud to know the reason

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले ही दिल्ली कैपिटल के लिए एक परेशानी वाली खबर आई है। दरअसल दिल्ली कैपिटल के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने डेविड वार्नर को नीलामी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। पृथ्वी शॉ के साथ डेविड वार्नर पारी की शुरुआत करते। लेकिन अब शुरुआती मैचों में डेविड वार्नर की जगह पर दिल्ली की टीम को दूसरे ओपनर के लिए विचार करना पड़ेगा।

वॉर्नर शुरुआती मैच क्यों नहीं खेलेंगे?

आपको बता दें कि अभी हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का निधन हो गया है। डेविड वार्नर आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। क्योंकि वे शेन वार्न की अन्तिम विदाई में शामिल होंगे। 30 मार्च को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शेन वार्न को अन्तिम विदाई दी जायेगी। उन्हीं की अन्तिम विदाई में डेविड वार्नर शामिल होंगे।

डेविड वार्नर ने कहा, मैं शेन वार्न के अन्तिम विदाई के कार्यक्रम में शामिल रहूंगा। वार्नर ने कहा कि शेन वार्न मेरे आइडल हैं। जिन्हें खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ हूं, उनके अन्तिम विदाई में मैं जरूर सम्मिलित होना चाहूंगा।

डेविड वार्नर आईपीएल के लिए कब लौटेंगे?

आपको बता दें कि 26 मार्च से आईपीएल का आगाज होगा। 30 मार्च को शेन वार्न की अन्तिम विदाई कार्यक्रम होगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के निर्देशों के अनुसार 5 अप्रैल तक वार्नर आस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। 6 अप्रैल को वार्नर के मुम्बई पहुंचने की उम्मीद है। यानि 6 अप्रैल या 6 अप्रैल के बाद दिल्ली की टीम से जुड़ जायेंगे।

दिल्ली कैपिटल ने वार्नर को करोड़ों में खरीदा

दिल्ली की टीम ने डेविड वार्नर को 6.25 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। डेविड वार्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन इस बार दिल्ली की टीम से ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। शुरुआती 5, 6 मैचों में वार्नर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल के लिए यह परेशानी की खबर है।

दिल्ली कैपिटल्स की 24 सदस्यीय टीम

पृथ्वी शॉ, मंदीप सिंह, यश धुल, रोवमन पॉवेल (वेस्ट इंडीज), सरफराज खान, अश्विन हेब्बार, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत, टिम सेफर्ट (न्यूजीलैंड), श्रीकर भरत, एनरिक नोर्तजे (साउथ अफ्रीका), खलील अहमद, लुंगी एंगिडी, चेतन साकरिया, पप्रवीन दूबे, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, अक्षर पटेल, ललित यादव, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)।