IPL 2022 Auction: लखनऊ की टीम ने धोनी, रोहित व कोहली की टीमों की उड़ाई नींद, नीलामी के पहले दिन खड़ी की मजबूत प्लेइंग 11

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का शानदार आगाज हो चुका है। पहले दिन की नीलामी खत्म हो चुकी है, जिसमें 74 खिलाड़ी बिके हैं। इन 74 खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे हैं। जिनको मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। इस बार आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन शानदार बिडिंग करके अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर ली है।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले दिन की नीलामी में 8 खिलाड़ियों पर बोली लगाई है। जिसमें हैं। लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को पहले ही टीम के साथ जोड़ दिया था। यानी कि उन्हें रिटेन कर लिया गया था। आपको बता दें कि लखनऊ की टीम में फिलहाल पहले दिन के ऑक्शन के बाद 11 खिलाड़ी हो गए हैं।

मजेदार बात यह है कि लखनऊ के पास जो 11 खिलाड़ी हैं, यह 11 खिलाड़ी किसी भी आईपीएल की टीम को हराने का दमखम रखते हैं। लखनऊ की टीम के पास 6 करोड़ 90 लाख रुपए अभी भी पर्स में बचे हुए हैं। लखनऊ की टीम ने क्विंटन डिकॉक को अनशन की शुरुआत में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके बाद मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत को अपनी टीम में शामिल किया। लखनऊ न सबसे महंगा दांव आवेश खान पर 10 करोड़ का खेला और अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि आवेश का बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपए ही था। आइपीएल 2022 में सबसे कम बेस प्राइस के सबसे महंगे खिलाड़ी आवेश खान बन गए हैं।

टीम संरचना

लखनऊ की टीम में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी जैसन होल्डर रहे, इनको 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी कुणाल पांड्या पर लखनऊ की टीम ने 8.25 करोड़ में खरीदा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 7.50 करोड़ रुपए में खरीदा। लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए सबसे बेहतरीन बात यह रही कि उनको विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी सस्ते में मिल गया मिल गया। लखनऊ को क्विंटन डी कॉक 6.75 करोड़ रुपए में ही मिल गए।

दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम में शामिल किया गया। वहीं मनीष पांडे को 4.60 करोड़ों रुपए ही मिले। वहीं अंकित राजपूत पर लखनऊ ने 50 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

पहले दिन की नीलामी के बाद लखनऊ की टीम की प्लेइंग इलेवन ऐसे बन सकती है

केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक (दोनों ओपनर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा (दोनों मिडिल आर्डर के बैटर), मार्कस स्टॉइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर (3 ऑलराउंडर), आवेश खान, मार्क वुड, अंकित राजपूत (3 तेज गेंदबाज) और कुलदीप बिश्नोई (स्पेशलिस्ट स्पिनर)।

पहले दिन की नीलामी के बाद लखनऊ की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, जो कि आईपीएल 2022 में किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।