IPL 2022: संन्यास लेने के बाद एबी डिविलियर्स फिर बनेंगे विराट कोहली की टीम का हिस्सा, आईपीएल में करेंगे वापसी

IPL 2022: AB de Villiers will be part of Virat Kohli's team after retiring, will return to IPL
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। इस लीग में एक बार फिर से दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस डिविलियर्स को धुंआधार चौके और छक्के लगाते हुए नहीं देख पाएंगे। बल्कि इस बार वे ड्रेसिंग रूम के अंदर का मामला संभालते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि एबी डिविलियर्स इस बार किस टीम से और किस रोल में नजर आएंगे।

RCB के साथ नई पारी की शुरुआत

आरसीबी के पुराने खिलाड़ी एबी डिविलियर्स इस फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल 2022 में जुड़ सकते हैं, ये खबर सामने आई है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन ऐसा सामने जरूर आया है कि एबी डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़कर टीम के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। जिससे कि एबी डिविलियर्स टीम के साथ मौजूद रहकर टीम का मनोबल बढ़ाएंगे।
एबी डिविलियर्स शुरूआती 3 वर्षों तक दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे थे। उसके बाद साल 2011 से 2021 तक आरसीबी के लिए खेले थे। लेकिन अब 2022 से आरसीबी की टीम के मेंटॉर की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

एबी डिविलियर्स आईपीएल को अपने करीब मानते हैं

एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। एबी डिविलियर्स उन चुनिंदा विदेशी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट फैंस बेहद पसंद करते हैं। जब एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी, तब उन्होंने कहा था कि आईपीएल की एक विशेष जगह है।

विराट और डिविलियर्स की दोस्ती

बता दें कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की काफी अच्छी दोस्ती है। मैदान के अंदर और बाहर दोनों के बीच रिश्ते काफी बेहतर बताए जाते हैं। यदि इस बार आईपीएल 2022 में एबी डिविलियर्स आरसीबी की टीम से जुड़ते हैं, तब विराट कोहली जहां सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे, तो वहीं एबी डिविलियर्स मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। इस सीजन में दोनों की जुगलबंदी एक नए अंदाज में देखने को मिलेगी।

एबी डिविलियर्स का आईपीएल कैरियर

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5162 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्द्धशतक जड़े हैं। एबी डिविलियर्स का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 133 रनों का रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 151.69 का रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 22 सदस्यीय टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, लुवनीथ सिसोदिया, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहेरेनडॉर्फ, चामा मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, सुयश प्रभु देसाई, अनीश्वर गौतम, डेविड विली।