पहली बार में पसंद आ गई आनंद मोहन की बेटी, सुरभि की स्माइल पर फ़िदा हुए राजहंस, ऐसे हुआ रिश्ता
हल्दी की रस्म के साथ आनंद मोहन के आवास पर लाडली बेटी सुरभि की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। मीडिया ने आनंद मोहन के होने वाले दामाद और सुरभि आनंद के होने वाले पति राजहंस सिंह से बात की।
राजहंस सिंह ने बताया कि पहली बार वो सुरभि को देखने अपने एक दोस्त के साथ गए थे और उनकी क्यूट सी स्माइल पर फिदा हो गए…पढ़िए पूरा इंटरव्यू
सवाल: जीवन साथी के रूप में सुरभि आनंद को अपने क्यों चुना?
जवाब: शादी को लेकर मैंने ज्यादा तो नहीं, लेकिन कुछ चीजें जरूर सोची थी। जैसे, जिससे मेरी शादी हो उससे मैं हर चीजों पर बात कर सकूं। चाहे वो पर्सनल चीजें हो या फिर पॉलिटिकल या एक्सट्रेनल अफेयर्स जैसी हर चीजें हों और उस पर वो अपना विचार हो और वो बात कर सके।

मैं अपने लाइफ पार्टनर से हर मुद्दों पर बात करना चाहता था और सुरभि वैसी ही है। दूसरी बात यह रही कि हम दोनों के बीच कंपेटिबिलि कितनी है यह भी मेरे लिए बहुत मैटर करता है। तो मेरे और सुरभि की कंपेटिबिलि मिलती है। हम दोनों के बीच हर टॉपिक पर बातें होती है और दोनों विचार एक दूसरे से शेयर करते हैं।
सवाल: सबसे पहले आप सुरभि आनंद से कब मिले थे?
जवाब: परिवार में शादी की बात काफी टाइम से चल ही रही थी। तभी परिवार की ओर से कहा गया कि एक बार जाकर सुरभि से मिल लो। जिसके बाद मैं दिल्ली में सुरभि से मिलने अपने एक दोस्त के साथ गया था। फिर जब हम लोग मिले तो हम दोनों के बीच की वाइब्स मिली।

दोस्त के साथ गया था तो मेरे दोस्त को भी सुरभि काफी पसंद आई। सुरभि से मिल कर मुझे काफी अच्छा लगा, काफी पॉजिटिव वाइब्स आई थी। खास बात ये रही की उनकी स्माइल मुझे काफी प्यारी लगी थी।
सवाल: आपको कब पता चला कि सुरभि, आनंद मोहन की बेटी है?
जवाब: जब से शादी की बात चल रही थी तभी से मुझे पता था कि सुरभि आनंद मोहन की बेटी हैं। इसके बाद जब हम मिले तो सारी चीज़ें क्लियर हुई। मुझे वो काफी पसंद आई।
सवाल: आप दोनों प्रोफेशनली अलग हैं फिर कैसे चीजों को मैनेज करने का सोचे हैं?
जवाब: मैं शुरू से चाहता था कि जिससे शादी हो वो दूसरे प्रोफेशन से रहे। जिससे हमारे बीच बात शेयर करने के लिए काफी कुछ रहेगा। दोनों एक दूसरे के काम के तरीकों को शेयर कर व्यूज जान पाएंगे।

सवाल: आनंद मोहन पर लगे आरोपों को आप कैसे देखते हैं?
जवाब: शुरुआत में मैं इस बारे में ज्यादा नहीं जानता था। इस चीज को लेकर मुझे काफी कम जानकारी थी। लेकिन सुरभि से शादी तय होने के बाद जब हमारी बातें शुरू हुई तो उन्होंने सारी चीजों को परत दर परत बताया। जिसके बाद मुझे उनके और उनके परिवार के लिए काफी बुरा फील हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन हो गया।
सवाल: आप वैजिटेरियन और सुरभि नॉन वैजिटेरियन ये चीजें कैसे मैनेज होगी?
जवाब: कॉलेज के दिनों से लेकर जॉब तक उन्हें जितने भी दोस्त और कलीग मिले वह हार्ड कौर नॉन वैजिटेरियन रहे हैं। तो उन्हें नॉन वैजिटेरियन के साथ बैठ अपना वैजिटेरियन खाना खाना आता है। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टेबल पर कौन क्या खा रहा है।

रही बात सुरभि की तो मैंने उन्हें कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया। बल्कि कई बार मैं उनके लिए नॉनवेज पैक करवा कर उनके लिए लेकर जाता था कि वो मेरे कारण अपनी चीजें न बदले। लेकिन इन दिनों वो नॉन वेज नहीं खा रही हैं।
अब जानिए शादी के लिए कैसे राजी हुई आनंद मोहन की बेटी
आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। मीडिया से बात करते हुए सुरभि ने बताया कि वह शादी के लिए कैसे राजी हुईं। होने वाले हमसफर राजहंस के बारे में खुलकर बात की। शादी की ज्वेलरी, लहंगे, वेन्यू के बारे में विस्तार से बताया….
आप राजहंस जी से पहली बार कब मिली थी?
ये शादी पूरी तरह से अरेंज है। फैमिली के कहने ओर उनके प्रेजेंस में उनसे पहली बार मिली थी। पापा जब जेल में थे तभी राजहंस के परिवार की तरफ से ये रिश्ता आया था।

इसके बाद पापा ने मुझे कहा कि आप देख लीजिए, आपको अच्छा लगे तभी आगे बात होगी। इसके बाद हमारी फैमिली एक दूसरे से मिली और वहीं हम दोनों भी मिले। फिर ये रिश्ता तय हुआ।
जीवन साथी के रूप में राजहंस का चुनाव क्यों किया?
राजहंस का चुनाव मेरे लिए काफी स्पष्ट था। शादी को लेकर मैं कभी ज्यादा नहीं सोचा करती थी। लेकिन जीवनसाथी को लेकर मैं स्पष्ट थी कि मुझे अपने लिए कैसा जीवन साथी चाहिए? राजहंस बिल्कुल उसी व्यक्तित्व के इंसान हैं।

मैं अपने लिए सेल्फमेड मैन चाहती थी। शुरू से शादी को लेकर एक आकृति मन में बनी थी कि जो व्यक्ति सेल्फमेड होगा, वही मेरा जीवन साथी बनेगा। राजहंस एक बहुत सरल और साधारण इंसान हैं। उनकी फैमिली भी उसी प्रकार की है।
राजहंस के परिवार का कोई राजनीति कनेक्शन है?
राजहंस एक हंबल बैकग्राउंड से आते हैं। उनके राजनीतिक बैकग्राउंड की बात करें तो परिवार का बहुत पहले कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक था, लेकिन अभी के समय में वो काफी संघर्ष के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। जो मुझे काफी पसंद है। जिस कारण मैं खुद को काफी लकी महसूस कर रही हूं।
शादी को लेकर आप कितनी एक्साइटेड हैं?
View this post on Instagram
मैं शादी के लिए एक्साइटेड तो हूं, लेकिन पापा के घर आने से मैं काफी ज्यादा खुश हूं। मैं शुरू से यही चाहती थी कि मेरी शादी मेरे पापा–मम्मा और घर के सभी सदस्यों के बीच हो। पापा के घर आने से शादी की खुशियां बढ़ गई हैं।
शादी की तैयारियां कैसी चल रही है?
शादी की तैयारियां चल रही है। इन दिनों भार थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है। चूंकि मैं कुछ दिन पहले ही घर आई हूं। इसके बाद शादी की ही तैयारियों में लगी हुई हूं। शादी की इन तैयारियों के दौरान ही मुझे शादी के रिचुअल्स के बारे में समझ आ रहा है।

मैं इन चीजों को काफी एक्सप्लोर कर रही हूं। अक्सर हम शादियों में ग्लैमर देखते हैं। जो बॉलीवुड के द्वारा दिखाया जाता है। लेकिन रीयल लाइफ में क्या होता है, उसके पीछे क्या कारण है वो मैं खुद में एक्सप्लोर कर रही हूं।
आपकी शादी का लहंगा किसने डिजाइन किया है?
ऐसे तो शादी को लेकर मैंने कभी कुछ नहीं सोचा था, लेकिन जब शादी तय हुई तो धीरे-धीरे इन सब चीजों के बारे में सोचना शुरू किया। फिर किसी ने मुझे इस बारे में सजेस्ट किया कि शादी में डिजाइनर लहंगा लेना चाहिए।
View this post on Instagram
मेरे कुछ दोस्त इस फील्ड से जुड़े हैं तो उन्होंने मुझे कई सजेशन दिए हैं। जिसके बाद मैं एक लाल रंग का लहंगा डिजाइन करवा रही हूं।
जो कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जाएगा। मेरा लहंगा स्क्रैप और जीरो फैब्रिक पर तैयार किया जा रहा है। जिस पर कॉपर रंग से डिजाइन किया जा रहा है। इसके बाद शादी के रिचुअल के दौरान लाल रंग की साड़ी पहनूंगी।
शादी में आप किस टाइप की ज्वेलरी पहन रही हैं?
मुझे एंटीक ज्वेलरी काफी ज्यादा पसंद है। इसीलिए शादी में अपनी खानदानी ज्वेलरी पहनने जा रही हूं।
आनंद मोहन को उनके समर्थक कब परिहार पर देख पाएंगे?
मैं होपफुल हूं, और जल्द ही पापा परिहार पर बाहर दिखेंगे। बेकसूर होने के बावजूद भी पापा ने 14 साल कैद में बिता दिया। इसके बाद जो सुप्रीम कोर्ट का प्रोसीजर है उसके मुताबिक जो लोग 14 साल की सजा अपना पूरा कर लेते हैं उन्हें परिहार दे दिया जाता है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि जल्दी पापा बाहर रहेंगे।
View this post on Instagram
मीडिया ने जब सुरभि से पूछा कि क्या चेतन की शादी से पहले आनंद मोहन को परिहार मिलेगा? इसपर आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने कहा कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह जल्द हो जाए।


