पहली बार में पसंद आ गई आनंद मोहन की बेटी, सुरभि की स्माइल पर फ़िदा हुए राजहंस, ऐसे हुआ रिश्ता

Interview Of Anand Mohans Son in law Rajhans Singh

हल्दी की रस्म के साथ आनंद मोहन के आवास पर लाडली बेटी सुरभि की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। मीडिया ने आनंद मोहन के होने वाले दामाद और सुरभि आनंद के होने वाले पति राजहंस सिंह से बात की।

राजहंस सिंह ने बताया कि पहली बार वो सुरभि को देखने अपने एक दोस्त के साथ गए थे और उनकी क्यूट सी स्माइल पर फिदा हो गए…पढ़िए पूरा इंटरव्यू 

सवाल: जीवन साथी के रूप में सुरभि आनंद को अपने क्यों चुना?

जवाब: शादी को लेकर मैंने ज्यादा तो नहीं, लेकिन कुछ चीजें जरूर सोची थी। जैसे, जिससे मेरी शादी हो उससे मैं हर चीजों पर बात कर सकूं। चाहे वो पर्सनल चीजें हो या फिर पॉलिटिकल या एक्सट्रेनल अफेयर्स जैसी हर चीजें हों और उस पर वो अपना विचार हो और वो बात कर सके।

Anand Mohans daughter-in-law fell in love with her smile
आनंद मोहन की बेटी की स्माइल पर फिदा हुए दामाद

मैं अपने लाइफ पार्टनर से हर मुद्दों पर बात करना चाहता था और सुरभि वैसी ही है। दूसरी बात यह रही कि हम दोनों के बीच कंपेटिबिलि कितनी है यह भी मेरे लिए बहुत मैटर करता है। तो मेरे और सुरभि की कंपेटिबिलि मिलती है। हम दोनों के बीच हर टॉपिक पर बातें होती है और दोनों विचार एक दूसरे से शेयर करते हैं।

सवाल: सबसे पहले आप सुरभि आनंद से कब मिले थे?

जवाब: परिवार में शादी की बात काफी टाइम से चल ही रही थी। तभी परिवार की ओर से कहा गया कि एक बार जाकर सुरभि से मिल लो। जिसके बाद मैं दिल्ली में सुरभि से मिलने अपने एक दोस्त के साथ गया था। फिर जब हम लोग मिले तो हम दोनों के बीच की वाइब्स मिली।

Surbhi Anand and Rajhans Singhs picture
सुरभि आनंद और राजहंस सिंह की तस्वीर

दोस्त के साथ गया था तो मेरे दोस्त को भी सुरभि काफी पसंद आई। सुरभि से मिल कर मुझे काफी अच्छा लगा, काफी पॉजिटिव वाइब्स आई थी। खास बात ये रही की उनकी स्माइल मुझे काफी प्यारी लगी थी।

सवाल: आपको कब पता चला कि सुरभि, आनंद मोहन की बेटी है?

जवाब: जब से शादी की बात चल रही थी तभी से मुझे पता था कि सुरभि आनंद मोहन की बेटी हैं। इसके बाद जब हम मिले तो सारी चीज़ें क्लियर हुई। मुझे वो काफी पसंद आई।

सवाल: आप दोनों प्रोफेशनली अलग हैं फिर कैसे चीजों को मैनेज करने का सोचे हैं?

जवाब: मैं शुरू से चाहता था कि जिससे शादी हो वो दूसरे प्रोफेशन से रहे। जिससे हमारे बीच बात शेयर करने के लिए काफी कुछ रहेगा। दोनों एक दूसरे के काम के तरीकों को शेयर कर व्यूज जान पाएंगे।

Rajhans said – I felt very good meeting Surbhi
राजहंस बोले- सुरभि से मिल कर मुझे काफी अच्छा लगा

सवाल: आनंद मोहन पर लगे आरोपों को आप कैसे देखते हैं?

जवाब: शुरुआत में मैं इस बारे में ज्यादा नहीं जानता था। इस चीज को लेकर मुझे काफी कम जानकारी थी। लेकिन सुरभि से शादी तय होने के बाद जब हमारी बातें शुरू हुई तो उन्होंने सारी चीजों को परत दर परत बताया। जिसके बाद मुझे उनके और उनके परिवार के लिए काफी बुरा फील हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन हो गया।

सवाल: आप वैजिटेरियन और सुरभि नॉन वैजिटेरियन ये चीजें कैसे मैनेज होगी?

जवाब: कॉलेज के दिनों से लेकर जॉब तक उन्हें जितने भी दोस्त और कलीग मिले वह हार्ड कौर नॉन वैजिटेरियन रहे हैं। तो उन्हें नॉन वैजिटेरियन के साथ बैठ अपना वैजिटेरियन खाना खाना आता है। उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि टेबल पर कौन क्या खा रहा है।

Surbhi and her future husband Rajhans with family
परिवार के साथ सुरभि और उसके होने वाले पति राजहंस

रही बात सुरभि की तो मैंने उन्हें कभी किसी चीज के लिए मना नहीं किया। बल्कि कई बार मैं उनके लिए नॉनवेज पैक करवा कर उनके लिए लेकर जाता था कि वो मेरे कारण अपनी चीजें न बदले। लेकिन इन दिनों वो नॉन वेज नहीं खा रही हैं।

अब जानिए शादी के लिए कैसे राजी हुई आनंद मोहन की बेटी

आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। मीडिया से बात करते हुए सुरभि ने बताया कि वह शादी के लिए कैसे राजी हुईं। होने वाले हमसफर राजहंस के बारे में खुलकर बात की। शादी की ज्वेलरी, लहंगे, वेन्यू के बारे में विस्तार से बताया….

आप राजहंस जी से पहली बार कब मिली थी?

ये शादी पूरी तरह से अरेंज है। फैमिली के कहने ओर उनके प्रेजेंस में उनसे पहली बार मिली थी। पापा जब जेल में थे तभी राजहंस के परिवार की तरफ से ये रिश्ता आया था।

Rajhans said – meeting Surbhi gives a lot of positive vibes
राजहंस बोले- सुरभि से मिलकर काफी पॉजिटिव वाइब्स आती है

इसके बाद पापा ने मुझे कहा कि आप देख लीजिए, आपको अच्छा लगे तभी आगे बात होगी। इसके बाद हमारी फैमिली एक दूसरे से मिली और वहीं हम दोनों भी मिले। फिर ये रिश्ता तय हुआ।

जीवन साथी के रूप में राजहंस का चुनाव क्यों किया?

राजहंस का चुनाव मेरे लिए काफी स्पष्ट था। शादी को लेकर मैं कभी ज्यादा नहीं सोचा करती थी। लेकिन जीवनसाथी को लेकर मैं स्पष्ट थी कि मुझे अपने लिए कैसा जीवन साथी चाहिए? राजहंस बिल्कुल उसी व्यक्तित्व के इंसान हैं।

Rajhans and Surbhi during their engagement
सगाई के दौरान राजहंस और सुरभि

मैं अपने लिए सेल्फमेड मैन चाहती थी। शुरू से शादी को लेकर एक आकृति मन में बनी थी कि जो व्यक्ति सेल्फमेड होगा, वही मेरा जीवन साथी बनेगा। राजहंस एक बहुत सरल और साधारण इंसान हैं। उनकी फैमिली भी उसी प्रकार की है।

राजहंस के परिवार का कोई राजनीति कनेक्शन है?

राजहंस एक हंबल बैकग्राउंड से आते हैं। उनके राजनीतिक बैकग्राउंड की बात करें तो परिवार का बहुत पहले कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक था, लेकिन अभी के समय में वो काफी संघर्ष के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। जो मुझे काफी पसंद है। जिस कारण मैं खुद को काफी लकी महसूस कर रही हूं।

शादी को लेकर आप कितनी एक्साइटेड हैं?

मैं शादी के लिए एक्साइटेड तो हूं, लेकिन पापा के घर आने से मैं काफी ज्यादा खुश हूं। मैं शुरू से यही चाहती थी कि मेरी शादी मेरे पापा–मम्मा और घर के सभी सदस्यों के बीच हो। पापा के घर आने से शादी की खुशियां बढ़ गई हैं।

शादी की तैयारियां कैसी चल रही है?

शादी की तैयारियां चल रही है। इन दिनों भार थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है। चूंकि मैं कुछ दिन पहले ही घर आई हूं। इसके बाद शादी की ही तैयारियों में लगी हुई हूं। शादी की इन तैयारियों के दौरान ही मुझे शादी के रिचुअल्स के बारे में समझ आ रहा है।

Rajhans and Surbhi's picture after engagement
सगाई के बाद राजहंस और सुरभि की तस्वीर

मैं इन चीजों को काफी एक्सप्लोर कर रही हूं। अक्सर हम शादियों में ग्लैमर देखते हैं। जो बॉलीवुड के द्वारा दिखाया जाता है। लेकिन रीयल लाइफ में क्या होता है, उसके पीछे क्या कारण है वो मैं खुद में एक्सप्लोर कर रही हूं।

आपकी शादी का लहंगा किसने डिजाइन किया है?

ऐसे तो शादी को लेकर मैंने कभी कुछ नहीं सोचा था, लेकिन जब शादी तय हुई तो धीरे-धीरे इन सब चीजों के बारे में सोचना शुरू किया। फिर किसी ने मुझे इस बारे में सजेस्ट किया कि शादी में डिजाइनर लहंगा लेना चाहिए।

मेरे कुछ दोस्त इस फील्ड से जुड़े हैं तो उन्होंने मुझे कई सजेशन दिए हैं। जिसके बाद मैं एक लाल रंग का लहंगा डिजाइन करवा रही हूं।

जो कुछ दिनों में बन कर तैयार हो जाएगा। मेरा लहंगा स्क्रैप और जीरो फैब्रिक पर तैयार किया जा रहा है। जिस पर कॉपर रंग से डिजाइन किया जा रहा है। इसके बाद शादी के रिचुअल के दौरान लाल रंग की साड़ी पहनूंगी। ​​​​​​

शादी में आप किस टाइप की ज्वेलरी पहन रही हैं?

मुझे एंटीक ज्वेलरी काफी ज्यादा पसंद है। इसीलिए शादी में अपनी खानदानी ज्वेलरी पहनने जा रही हूं।

आनंद मोहन को उनके समर्थक कब परिहार पर देख पाएंगे?

मैं होपफुल हूं, और जल्द ही पापा परिहार पर बाहर दिखेंगे। बेकसूर होने के बावजूद भी पापा ने 14 साल कैद में बिता दिया। इसके बाद जो सुप्रीम कोर्ट का प्रोसीजर है उसके मुताबिक जो लोग 14 साल की सजा अपना पूरा कर लेते हैं उन्हें परिहार दे दिया जाता है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि जल्दी पापा बाहर रहेंगे।

मीडिया ने जब सुरभि से पूछा कि क्या चेतन की शादी से पहले आनंद मोहन को परिहार मिलेगा? इसपर आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने कहा कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह जल्द हो जाए।