INDW vs NZW: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की करी बराबरी, 39 वर्ष की उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि

INDW vs NZW: Jhulan Goswami equals world record, achieved a big achievement at the age of 39

भारत और न्यूजीलैंड के महिला विश्व कप का मैच खेला गया। जिसमें 39 वर्ष की भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। झूलन गोस्वामी ने इतिहास में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। अब उनके नाम 30 मैचों में 39 विकेट हो गए हैं। झूलन गोस्वामी ने 39वां केटी मार्टिन के रूप में लिया, जो 41 रन बनाकर आउट हुईं।

बता दें कि महिला विश्व कप में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया की पूर्व गेंदबाज लिन फुलस्टन के नाम था। लिन साल 1982 से 1988 के बीच विश्व कप में 20 मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 39 विकेट चटकाए थे। लेकिन अब भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी 39 वर्ष की उम्र में 20 मैचों में 39 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

अगले मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी के पास विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का शानदार मौका है। 12 मार्च को भारत का सामना वेस्ट इंडीज के खिलाफ होगा। जिसमें झूलन गोस्वामी एक विकेट लेते ही लिन फुलस्टन के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगी।

झूलन गोस्वामी ने इस मैच में डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। झूलन ने 9 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट चटकाया। 9 ओवर में 1 ओवर मेडन भी था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 10ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

झूलन गोस्वामी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। झूलन गोस्वामी ने अपने क्रिकेट करियर में इस मैच से पहले तक 196 वनडे मैचों में 247 विकेट चटका चुकी हैं। वो 5 विकेट हॉल 2 बार ले चुकी हैं। वहां 4 विकेट 7 बार ले चुकी हैं।

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 260/9 रन बनाए। भारत ने 46.4 ओवर में 198/10 रन बनाकर ऑल आउट हुई। भारत को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर मौजूद है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।