INDvsSL: रोहित से भी ज्यादा धाकड़ बल्लेबाज टीम इंडिया में एंट्री के लिए मोहताज हो गया है, सचिन-सहवाग की दिखती है झलक
भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे सिलेक्टर्स लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। सिलेक्टर्स हर सीरीज में उस खिलाड़ी को नजरअंदाज करके उसके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि उस खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर नजरअंदाज कर लिया है।
रोहित से भी खतरनाक है यह बल्लेबाज
बता दें कि सिलेक्टर्स ने जिस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है वो खिलाड़ी रोहित शर्मा से भी तूफानी बल्लेबाजी करता है। वह खिलाड़ी तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर है। सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं।
सचिन-सहवाग की झलक दिखती है
ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है। पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिलता है। सचिन और सहवाग ओपनिंग करते हुए शुरुआती ओवरों में जमकर रन लूटते थे। भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि प्रदेशों में सचिन सहवाग और लारा की झलक दिखती है। बता दें कि जिस तरह वीरेंद्र सहवाग बेखौफ होकर शुरुआती ओवरों में रन लूटते थे, उसी तरह पृथ्वी शॉ भी शुरुआती ओवरों में जमकर रन लूटते हैं। अगर पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में मौका मिले तो वह दूसरे सचिन तेंदुलकर बन सकते हैं।
रोहित शर्मा से विस्फोटक बैटिंग है पृथ्वी शॉ की
सिलेक्टर्स लगातार पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ युवा बल्लेबाज को नजरअंदाज कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं। चयनकर्ता पृथ्वी शॉ को लगातार बाहर रख रहे हैं। आने वाले समय में भारतीय टीम को एक नए ओपनर बल्लेबाज की जरूरत होगी। जो कि पृथ्वी शॉ यह जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं। पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है।
पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर कैसा रहा
पृथ्वी शॉ ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट खेलें हैं और 339 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 6 मैच खेले हैं और 189 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 49 का रहा है। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए एक टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने कोई रन नहीं बनाया है। आईपीएल की बात करें तो, पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में 1305 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 99 रनों का रहा है। दुर्भाग्य से वह 99 के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे।

